अपडेटेड 4 December 2024 at 23:30 IST

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मोहम्मद अब्बास की तीन साल बाद पाक टीम में वापसी

तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मुकाबलों के लिए तीन साल बाद पाक टीम में वापसी हुई है।

Follow : Google News Icon  
mohammad abbas returns to pakistan team after three years for south africa tour
पाकिस्तान क्रिकेट टीम | Image: AP

PAK v SA: तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मुकाबलों के लिए तीन साल बाद पाक टीम में वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी दौरे पर सिर्फ सीमित ओवरों के मुकाबलों में खेलेंगे।

अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट में 90 विकेट चटकाए हैं लेकिन 2021 में जमैका टेस्ट के बाद वह पाकिस्तान के लिए लाल गेंद के प्रारूप में नहीं खेले हैं।

चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने बताया कि अफरीदी को चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रखने के लिए टेस्ट टीम शामिल नहीं किया गया।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो घरेलू टेस्ट से बाहर रहे नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और बाएं हाथ के मीर हमजा तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी संभालेंगे।

Advertisement

पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत अगले मंगलवार से होगी जिसमें सबसे पहले तीन टी20, फिर इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और फिर सेंचुरियन तथा केपटाउन में दो टेस्ट मैच होंगे।

टीम इस प्रकार हैं:

Advertisement

टेस्ट: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, साईम अयूब और सलमान अली आगा।

एकदिवसीय: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस राऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।

टी20: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस राऊफ, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, इरफान खान, ओमेर बिन यूसुफ, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मुकाबलों के लिए तीन साल बाद पाक टीम में वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी दौरे पर सिर्फ सीमित ओवरों के मुकाबलों में खेलेंगे।

अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट में 90 विकेट चटकाए हैं लेकिन 2021 में जमैका टेस्ट के बाद वह पाकिस्तान के लिए लाल गेंद के प्रारूप में नहीं खेले हैं।

चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने बताया कि अफरीदी को चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रखने के लिए टेस्ट टीम शामिल नहीं किया गया।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो घरेलू टेस्ट से बाहर रहे नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और बाएं हाथ के मीर हमजा तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी संभालेंगे।

पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत अगले मंगलवार से होगी जिसमें सबसे पहले तीन टी20, फिर इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और फिर सेंचुरियन तथा केपटाउन में दो टेस्ट मैच होंगे।

एक नजर पाकिस्तान टीम पर

टेस्ट: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, साईम अयूब और सलमान अली आगा।

ODI: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस राऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।

T20: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस राऊफ, जहांदाद खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, इरफान खान, ओमेर बिन यूसुफ, साईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।

ये भी पढ़ें- BREAKING: क्रिकेट की सरगर्मी के बीच भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को पीटा, ये बड़ा खिताब जीता

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 23:30 IST