अपडेटेड 11 March 2024 at 13:15 IST

AUS vs NZ: 80 पर गिरे 5 विकेट फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने बना लिए 281 रन, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Australia vs New Zealand Test: एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

Follow : Google News Icon  
Pat Cummins
Pat Cummins celebrates the wicket of Tom Blundell on day four of the first cricket test match between New Zealand and Australia at the Basin Reserve | Image: AP

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। विकेटकीपर एलेक्स कारी के नाबाद 98 रन और मिचेल मार्श के साथ 140 रन की साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2 . 0 से जीत ली ।

चौथे दिन कोई भी टीम जीत सकती थी लेकिन मार्श की 80 रन की पारी और कारी के साथ उनकी साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने बाजी मारी । उन्होंने 281 रन का लक्ष्य सात विकेट खोकर हासिल किया जो चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 14वां सबसे बड़ा लक्ष्य था । वहीं न्यूजीलैंड टीम अपनी सरजमीं पर 31 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया को टेस्ट हराने से चूक गई । आस्ट्रेलिया पर पिछली टेस्ट जीत उसने 13 साल पहले होबार्ट में दर्ज की थी ।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया 

मार्श के आउट होने के समय आस्ट्रेलिया को 59 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट हाथ में थे । मिचेल स्टार्क अगली गेंद पर आउट हुए तब उसके पास तीन ही विकेट बचे थे । कारी ने हालांकि कप्तान पैट कमिंस के साथ 61 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया । कमिंस 32 रन बनाकर नाबाद रहे ।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 162 रन पर आउट करने के बाद पहली पारी में 256 रन बनाकर 94 रन की बढत ली थी । न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 372 रन बनाये थे जिससे उसकी बढत 279 रन की रही और आस्ट्रेलिया को 280 रन का लक्ष्य मिला।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'मैं संन्यास ले लूंगा जब...' रोहित के बयान के बाद वायरल हुआ कोहली का वीडियो, मामला क्या है?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 13:15 IST