अपडेटेड 23 January 2025 at 14:21 IST
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल
विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 64वें खिलाड़ी बन गये हैं।
- खेल समाचार
- 1 min read

विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 64वें खिलाड़ी बन गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा की जबकि बुधवार को इससे संबंधित समारोह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स पर लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को बधाई।’’
अपने 12 साल के करियर में क्लार्क ने टेस्ट और वनडे में क्रमशः 49.10 और 44.58 की औसत से 8643 और 7981 रन बनाए।
क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए जिनमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ के खेली गई 329 रन की पारी भी शामिल है। वह इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: कौन हैं उमर नजीर मीर? 6 फीट 4 इंच लंबे 'पुलवामा एक्सप्रेस' की आग उगलती गेंद पर गच्चा खा गए रोहित, रहाणे-शिवम भी ढेर
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 January 2025 at 14:21 IST