Published 00:11 IST, September 14th 2024
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली और स्मिथ के मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं मैक्सवेल
Border-Gavaskar Trophy: आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं ।
Border-Gavaskar Trophy: आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आधुनिक दौर के दो महान बल्लेबाजों विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं ।
कोहली और स्मिथ मौजूदा दौर के ‘फैब फोर’ बल्लेबाजों में शामिल है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी हैं । मैक्सवेल ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ जिस तरह से ये दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज स्मिथ और कोहली खेल रहे हैं , मुझे लगता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे पर इनकी बल्लेबाजी का काफी असर पड़ेगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ये दोनों या दोनों में से एक काफी रन बनाने वाला है ।हमारे दौर के इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने सामने खेलते देखने में मजा आयेगा ।’’ कोहली और स्मिथ दोनों पूर्व कप्तान हैं और मैदान पर दोनों के बीच कई बार तीखी बहस हो चुकी है । पिछले कुछ समय में हालांकि इनके रिश्तों में सुधार आया है । स्मिथ ने कहा था कि तेवरों की बात करें तो कोहली भारतीय खिलाड़ियों में आस्ट्रेलियाई हैं ।
उन्होंने कहा था ,‘‘ मेरा मानना है कि सोच और एक्शन के मामले में विराट कोहली आस्ट्रेलियाई हैं । वह जिस तरह से चुनौती का सामना करते हैं और विरेाधी पर हावी होने की कोशिश करते हैं । वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आस्ट्रेलियाई हैं ।’’ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी ।
Updated 00:11 IST, September 14th 2024