अपडेटेड 28 February 2024 at 22:11 IST
पंजाब की CM बनते ही मरियम नवाज ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की मदद की, जानिए पूरी कहानी
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की नवनिर्मित मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर की मदद की है, जिसके बाद उस खिलाड़ी ने मरियम की तारीफ की है।
- खेल समाचार
- 3 min read

CM of Punjab Maryam Nawaz helped Pakistani cricketer: पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले कुछ समय में काफी उथल-पुथल देखने को मिली है। चाहे वो राजनीति की बात हो या क्रिकेट (Cricket) की। वैसे पाकिस्तान में क्रिकेट और राजनीति भी एक-दूसरे से जुड़े हैं। राजनीति में बदलाव होता है तो क्रिकेट में भी खलबली मच जाती है, लेकिन इस बीच एक अनोखा मामला सामने आया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने पंजाब प्रांत (Punjab Province) की मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनते ही एक दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर की मदद की है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैं, जो इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे हैं। PSL 2024 में वो मुल्तान सुल्तांस की टीम के लिए खेल रहे हैं और इसी टूर्नामेंट के दौरान उनके परिवार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ दुर्व्यहार की जानकारी शेयर करते हुए पंजाब की CM मरियम नवाज से मामले में संज्ञान लेने की अपील की थी। आमिर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था-
मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से हैरान हूं, जिन्होंने कथित तौर पर मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने घमंड के साथ मैदान के स्वामित्व का दावा किया और मैच के दौरान मेरे पारिवाकिर सदस्यों को बाहर कर दिया। सत्ता का ये दुरुपयोग असहनीय है। अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई का आग्रह करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मरियम शरीफ आप कार्रवाई करेंगी।
मोहम्मद आमिर की इस अपील पर मरियम नवाज ने उनकी मदद की है। इसकी जानकारी भी खुद मोहम्मद आमिर ने दी है। मदद और मसले के हल के लिए उन्होंने मरियम नवाज का शुक्रिया अदा किया है।
Advertisement
आमिर ने पोस्ट में लिखा-
मैं मुख्यमंत्री मरियम नवाज का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी बात पर ध्यान दिया और कीमती समय निकालकर मुझे कॉल किया। सारी गलतफहमियां खुद मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर ने दूर कर दी हैं, मैं दिल से इसकी सराहना करता हूं और आपकी नई शुरुआत पर आपको शुभकामनाएं देता हूं।
बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपना आखिरी T20 मैच 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके अगले साल 2021 में टीम में मौका न मिलने के कारण उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 22:11 IST