sb.scorecardresearch

Published 14:48 IST, September 7th 2024

पिता बनाना चाहते थे धाकड़ बल्लेबाज लेकिन बेटा बन गया तूफानी गेंदबाज, 7 मेडन फेंक झटके 7 विकेट

दलीप ट्रॉफी में कुछ ऐसे अनजान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें कोई जानता भी नहीं होगा। ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं मानव सुथार।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
suthar_manav
पिता बनाना चाहते थे धाकड़ बल्लेबाज लेकिन बेटा बन गया तूफानी गेंदबाज | Image: Instagram - Suthar_Manav

पिता चाहते थे कि बेटा सौरव गांगुली, युवराज सिंह सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, और विराट कोहली की तर्ज पर धाकड़ बल्लेबाज बने और पूरी अपनी तूफानी बल्लेबाजी पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत ले लेकिन 2 दिनों में ही बेटे ने चुन लिया गेंदबाजी में करियर। दलीप ट्रॉफी में जहां बड़े क्रिकेटर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए तो वहीं छोटे क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को हैरत में डाल दिया। इंडिया सी टीम की ओर से खेल रहे बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज मानव सुथार की कुछ ऐसी ही कहानी रही है। उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ खेलते हुए दूसरी पारी में 7 ओवर मेडन फेंककर 7 विकेट झटके हैं।


दलीप ट्रॉफी में कुछ ऐसे अनजान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें कोई जानता भी नहीं होगा। ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं मानव सुथार। मानव बांए हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और अपनी गेंदबाजी के दम पर उन्होंने इंडिया डी के बल्लेबाजों को महज 236 रनों पर समेट दिया। मानव ने कुल 19.1 ओवर गेंदबाजी की और इसमें से 7 ओवर मेडन रखते हुए उन्होंने कुल 49 रन देकर 7 विकेट चटकाए। क्रिकेट के अंधेरों में खोए ऐसे क्रिकेटर मंच पाते ही अपनी प्रतिभा की रौशनी पूरी दुनिया में बिखेर देते हैं। दलीप ट्रॉफी के इस छोटे से मंच पर मानव ने शानदार गेंदबाजी कर गजब की रंगत बिखेरी है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं?


कौन हैं मानव सुथार?

राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। अपनी क्रिकेट कोचिंग की शुरुआत उन्होंने अपने होमटाउन से ही की है। मानव के पिता जगदीश सुथार ने उनका एडमिशन एक क्रिकेट एकेडमी में करवाया और उनके कोच धीरज शर्मा से कहा कि वो उनके बेटे को एक धाकड़ बल्लेबाज बना दें। हालांकि नियति को कुछ और ही मंजूर था। पहले दो दिनों तक कोच धीरज शर्मा ने मानव सुथार के खेल को ध्यान से देखा और तय किया कि वो बल्लेबाज नहीं बन पाएगा लेकिन वो एक बेहतरीन गेंदबाज बन सकता है। यहां पर कोच धीरज शर्मा का अनुमान बिलकुल सही साबित हुआ। मौजूदा समय 22 वर्षीय मानव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 14 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए कुल 65 विकेट हासिल किए हैं।


इंडिया डी की तोड़ दी कमर चटकाए 7 विकेट

दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी का प्रतिनिधित्व करते हुए मानव सुथार ने इंडिया डी के खिलाफ मुकाबले में दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लिए। पहली पारी में मानव को महज एक विकेट से संतोष करना पड़ा वहीं दूसरी पारी में वो इंडिया डी के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। मानव ने दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए इस मुकाबले में मानव ने श्रीकर भरत को दो बार आउट किया। जबकि दूसरी पारी में ही माव ने देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, अक्षर पटेल जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट लिए। मानव सुथार का प्रदर्शन देखकर ये कहा जा सकता है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाता हुआ नजर आएगा। आईपीएल में मानव गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे और उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला।  

यह भी पढ़ेंः 'उन्हें हराना मुश्किल', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में भारतीय गेंदबाजों का डर
 

Updated 14:48 IST, September 7th 2024