sb.scorecardresearch

Published 22:09 IST, September 23rd 2024

सुनील गावस्कर ने नहीं किया इस्तेमाल तो सरकार ने रहाणे को आवंटित किया प्लॉट, क्या है मामला?

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की ओर से इस्तेमाल न किए गए प्लॉट को सरकार ने अजिंक्य रहाणे को आवंटित कर दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
maharashtra government allots plot not used by sunil gavaskar to ajinkya rahane
गावस्कर ने इस्तेमाल नहीं किया तो सरकार ने रहाणे को आवंटित किया प्लॉट | Image: X

Cricket News: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सोमवार को मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (खेल परिसर) विकसित करने के लिए 2,000 वर्ग मीटर भूमि को दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पट्टे पर देने की मंजूरी दे दी।

गावस्कर को क्यों दिया गया था प्लॉट?

ये प्लॉट मूल रूप से दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को 1988 में एक इनडोर प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करने के लिए आवंटित किया गया था। वो हालांकि 30 से ज्यादा सालों तक इसका इस्तेमाल नहीं कर सके। एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने अत्याधुनिक खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए क्रिकेटर अजिंक्य मधुकर रहाणे को 30 साल के पट्टे पर जमीन सौंपने के राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गलत काम के लिए हो रहा था इस्तेमाल

कैबिनेट नोट में कहा गया है कि ये प्लॉट पहले गावस्कर को एक इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी विकसित करने के लिए आवंटित किया गया था। विकास की कमी के कारण सरकार ने इस भूखंड को पुनः प्राप्त कर लिया। सरकार ने कहा कि ये भूखंड खराब स्थिति में है, क्योंकि झुग्गीवासी इसका इस्तेमाल अनुचित काम के लिए कर रहे हैं।

म्हाडा (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की ओर से रहाणे को पट्टे पर प्लॉट सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी थी। ‘सुनील गावस्कर क्रिकेट फाउंडेशन ट्रस्ट’ को आवंटित ये प्लॉट मई 2022 में राज्य सरकार को वापस कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इतनी जुर्रत, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तोड़ने की नापाक कोशिश की; ऐसे खुली पोल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:09 IST, September 23rd 2024