अपडेटेड 23 September 2024 at 22:09 IST
सुनील गावस्कर ने नहीं किया इस्तेमाल तो सरकार ने रहाणे को आवंटित किया प्लॉट, क्या है मामला?
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की ओर से इस्तेमाल न किए गए प्लॉट को सरकार ने अजिंक्य रहाणे को आवंटित कर दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सोमवार को मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (खेल परिसर) विकसित करने के लिए 2,000 वर्ग मीटर भूमि को दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पट्टे पर देने की मंजूरी दे दी।
गावस्कर को क्यों दिया गया था प्लॉट?
ये प्लॉट मूल रूप से दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को 1988 में एक इनडोर प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करने के लिए आवंटित किया गया था। वो हालांकि 30 से ज्यादा सालों तक इसका इस्तेमाल नहीं कर सके। एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने अत्याधुनिक खेल सुविधाएं विकसित करने के लिए क्रिकेटर अजिंक्य मधुकर रहाणे को 30 साल के पट्टे पर जमीन सौंपने के राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
गलत काम के लिए हो रहा था इस्तेमाल
Advertisement
कैबिनेट नोट में कहा गया है कि ये प्लॉट पहले गावस्कर को एक इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी विकसित करने के लिए आवंटित किया गया था। विकास की कमी के कारण सरकार ने इस भूखंड को पुनः प्राप्त कर लिया। सरकार ने कहा कि ये भूखंड खराब स्थिति में है, क्योंकि झुग्गीवासी इसका इस्तेमाल अनुचित काम के लिए कर रहे हैं।
म्हाडा (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) की ओर से रहाणे को पट्टे पर प्लॉट सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी थी। ‘सुनील गावस्कर क्रिकेट फाउंडेशन ट्रस्ट’ को आवंटित ये प्लॉट मई 2022 में राज्य सरकार को वापस कर दिया गया था।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 September 2024 at 22:09 IST