अपडेटेड 16 August 2024 at 22:28 IST

Maharaj Trophy: हुबली टाइगर्स ने मंगलुरु ड्रैगन्स को हराया

गत चैम्पियन हुबली टाइगर्स ने महाराज ट्राफी में बारिश से प्रभावित मैच में वीजेडी प्रणाली से मंगलुरु ड्रैगन्स को 15 रन से हराकर अपना अभियान जीत से शुरू किया।

Follow : Google News Icon  
Hubli Tigers beat Mangaluru Dragons
Hubli Tigers beat Mangaluru Dragons | Image: X

Maharaj Trophy: गत चैम्पियन हुबली टाइगर्स ने शुक्रवार को यहां महाराज ट्राफी केएससीए टी20 में बारिश से प्रभावित मैच में वीजेडी प्रणाली से मंगलुरु ड्रैगन्स को 15 रन से हराकर अपना अभियान जीत से शुरू किया।

टाइगर्स ने मंगलुरु की टीम को 16 ओवर में सात विकेट पर 143 रन के स्कोर पर रोक दिया और बारिश के कारण जीत का लक्ष्य सात ओवर में 80 रन कर दिया गया।

कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 24 रन) और थिप्पा रेड्डी (नाबाद 19 रन) के बीच भागीदारी से टाइगर्स ने 5.1 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे और वह इस समय वीजेडी स्कोर से 15 रन से आगे थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो ईशान ने पिच पर उतरकर दिया जवाब, तूफानी शतक में 10 छक्कों की बौछार | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 22:28 IST