अपडेटेड 14 September 2021 at 14:39 IST

IPL: इन खिलाड़ियों ने लगाया है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक; टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय बैट्समैन शामिल, देखें लिस्ट

आईपीएल में 38 अलग-अलग बल्लेबाजों ने अभी तक कुल 65 शतक जड़े हैं। सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने ठोका है।

Follow : Google News Icon  
PC: PTI/RCB Website
PC: PTI/RCB Website | Image: self

दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL के शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 19 सितंबर से यूएई में वर्ल्ड के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को मई में बीच में ही रोक दिया गया था। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में केवल 30 मैच खेले जाने के साथ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की कि आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगा। आईपीएल में 38 अलग-अलग बल्लेबाजों ने अभी तक कुल 65 शतक जड़े हैं। आइए नजर डालते हैं सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले शीर्ष खिलाड़ियों पर:

1. क्रिस गेल (Chris Gayle) - 6 (पीबीकेएस और आरसीबी)

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज के आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है। बाएं हाथ के आक्रामक बैट्समैन ने 139 पारियों में कुल छह शतक बनाए हैं, जिसमें से पांच शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए आया है और एक शतक पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए। आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर करने का कारनामा भी 'यूनवर्स बॉस' ने ही किया था। अप्रैल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आरसीबी के लिए 265.15 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 66 गेंदों पर गेल ने 175 रन बनाया था। 

यह भी पढ़ें - Suryakumar Yadav Birthday: जब सूर्यकुमार यादव ने दिया था कोहली के स्लेज का जवाब; मैच जीताकर कहा- 'मैं हूं ना'

2. विराट कोहली (Virat Kohli) - 5 (आरसीबी)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भले ही अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में अभी तक एक भी शतक नहीं जड़ा हो, लेकिन IPL में उन्होंने पांच दमदार शतक ठोके हैं। जिसमें से चार शतक तो 2010 के एक ही सीजन में आ गया था। IPL में विराट का औसत 37.97 और स्ट्राइक रेट 130.41 का है।

Advertisement

3. डेविड वार्नर (David Warner) - 4 (डीसी और एसआरएच)

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर का आईपीएल सफर शानदार रहा है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए दो और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दो शतक ठोके हैं। 

4. शेन वॉटसन (Shane watson) - 4 (आरआर और सीएसके)

आईपीएल के पहले संस्करण में अपनी अलराउंड काबिलियत से सबको प्रभावित करने वाले शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए दो शतक और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए भी दो शतक ठोके हैं। 

Advertisement

5. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) - 3 (आरसीबी और डीसी)

जब बात शतकों की हो रही हो और एबी डिविलियर्स का नाम लिस्ट में ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। साउथ अफ्रीका के महान बैट्समैन ने डीसी में अपने समय के दौरान एक और आरसीबी के लिए खेलते हुए दो शतक बनाए हैं। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 September 2021 at 14:37 IST