sb.scorecardresearch

Published 00:04 IST, September 4th 2024

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का हुआ Lie Detector टेस्ट, कमिंस से ट्रेविस हेड तक; सबने किए बड़े खुलासे

पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ है, जिसमें इन सभी क्रिकेटर्स ने सबकुछ उगल दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
lie detector test done on australian cricketers from cummins to travis head everyone spill it all
Lie Detector टेस्ट में कमिंस-ट्रैविस समेत कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने उगला सच | Image: X

Australia Cricket: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें लड़ाई-झगड़े, हंसी-मजाक होना आम बात है। क्रिकेट का एक्शन फैंस को रोमांचित करता है, उतना ही क्रिकेट में होने वाले वाक्या। आपने अब तक ऐसे कई वाक्या देखे होंगे, जिसने आपको हंसने पर मजबूर किया होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसे वाक्या के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। 

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स (Australian Cricketers) का एक लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector Test) हुआ है। कमिंस (Cummins) से लेकर ट्रैविस हेड (Travis Head) तक, सबने बड़े खुलासे किए हैं। क्या-क्या खुलासे हुए हैं और किस-किस खिलाड़ी की पोल खुली है, आपको सब बताएंगे। 

इन खिलाड़ियों का हुआ लाई डिटेक्टर टेस्ट

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड (Travis Head), मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne), मिचेल मार्श (Mitchell Marsh), पैट कमिंस (Pat Cummins), उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का एक मजेदार लाई डिटेक्टर टेस्ट (Lie Detector) हुआ। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

टेस्ट के दौरान सभी क्रिकेटरों से कुछ मजेदार सवाल पूछे गए और जवाब सही होने पर बजर पर हरी बत्ती जली, जबकि गलत उत्तर देने पर बजर पर लाल बत्ती जली। यानि खिलाड़ियों का झूठ पकड़ा गया। खिलाड़ियों से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे गए और इस दौरान उन्होंने एक अन्य स्टार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) से जुड़ी कई घटनाओं के बारे में भी बताया। 

ख्वाजा से पोर्न का सवाल 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी पोर्न वीडियो देखा है, जिसके जवाब में उन्होंने ना कहा। उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) से इसके अलावा पूछा गया कि क्या डेविड वॉर्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहतर है। ख्वाजा ने कहा "नहीं, लेकिन लाल बत्ती जल उठी। यानि उन्होंने झूठ बोला। 

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से भी पोर्न संबंधित सवाल पूछा गया तो उन्होंने हां कहां। ये लाई डिटेक्टर टेस्ट फॉक्स नेटवर्क पर फ्लेच एंड हिंडी शो के दौरान आयोजित किया गया था।

ट्रेविस हेड ने पी थी 35 बियर

ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) से पूछे गए सवालों में से एक यह था कि क्या उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप जीत के बाद 35 बियर पी थी। स्टार बल्लेबाज ने इसका उत्तर ना दिया, लेकिन उसे बिजली का झटका लगा। शो के दौरान दो मेजबानों में से एक ने कहा, ‘यह झूठ है।’

बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से बैजबॉल एक प्रसिद्ध शब्द बन गया है, जब कमिंस से मजाकिया अंदाज में पूछा गया कि क्या यह शब्द बकवास है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बड़े ही आनंद के साथ हां में उत्तर दिया। कमिंस से ये भी पूछा गया कि क्या वो डेविड वार्नर के संन्यास लेने से निराश हैं। उन्होंने हां नहीं। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर कई खुलासे हुए। आप वीडियो में देख सकते हैं। 

 ये भी पढ़ें- 'तुम्हे आता ही नहीं है', बांग्लादेश से हार पर PAK खिलाड़ी ने ही पाकिस्तान टीम की उतार दी पैंट; VIDEO

Updated 00:04 IST, September 4th 2024