अपडेटेड 23 September 2025 at 19:03 IST

दुनिया के सबसे महान अंपायर Dickie Bird का निधन, 1983 में जब कपिल देव ने उठाया था वर्ल्ड कप तो बने थे गवाह

Legendary Umpire Dickie Bird Dies: दुनिया के सबसे महान क्रिकेट अंपायर में से एक माने जाने वाले हेरोल्ड डिकी बर्ड का निधन हो गया है। काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए खेल चुके डिकी बर्ड ने 92 साल की आयु में अंतिम सांस ली।

Follow : Google News Icon  
Legendary cricket umpire dickie bird passed away witnessed Kapil dev team India as world cup winner
दुनिया के सबसे महान क्रिकेट अंपायर में से एक माने जाने वाले हेरोल्ड डिकी बर्ड का निधन | Image: X

Legendary Umpire Dickie Bird Dies: दुनिया के सबसे महान क्रिकेट अंपायर में से एक माने जाने वाले हेरोल्ड डिकी बर्ड का निधन हो गया है। काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए खेल चुके डिकी बर्ड ने 92 साल की आयु में अंतिम सांस ली। क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जिससे क्रिकेट जगत हमेशा याद करेगी। जब कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया 1983 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, तब डिकी बर्ड उस ऐतिहासिक मुकाबले के अंपायर थे। 

अंपायर डिकी बर्ड के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। नई पीढ़ी के क्रिकेट फैंस भले ही उन्हें नहीं जानते हैं, लेकिन 1973 से 1986 के दौर में क्रिकेट देखने वाले फैंस उनकी महानता से जरूर परिचित होंगे।

महान अंपायर डिकी बर्ड का निधन

अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले डिकी बर्ड काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए एक प्रमुख बल्लेबाज थे, उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 3,314 रन बनाए। अप्रैल 1933 में बार्न्सली में जन्मे बर्ड ने 1956 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण करने से पहले, बार्न्सली में दिग्गज ज्योफ बॉयकॉट के साथ कुछ समय तक खेला था। उन्होंने 32 साल की उम्र में खेल से संन्यास ले लिया और पूर्णकालिक अंपायरिंग करियर शुरू करने से पहले कई साल कोचिंग में बिताए। यॉर्कशायर ने उनके निधन की पुष्टि की और बर्ड को काउंटी के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किया।

बेस्ट टेस्ट XI में सचिन को नहीं दी थी जगह

गौरतलब है कि 2013 में डिकी बर्ड को द टेलीग्राफ के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन चुनने का मौका मिला था। इस दौरान, उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को टीम में शामिल नहीं किया, जिससे क्रिकेट जगत में काफी हंगामा भी मचा था।

Advertisement

अंपायर डिकी बर्ड की बेस्ट टेस्ट XI

सुनील गावस्कर, बैरी रिचर्ड्स, सर विवियन रिचर्ड्स, ग्रेग चैपल, सर गारफील्ड सोबर्स, ग्रीम पोलक, एलन नॉट, इमरान खान, डेनिस लिली, शेन वार्न, लांस गिब्स


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 18:39 IST