अपडेटेड 1 March 2025 at 13:22 IST

30 मिनट में मिट्टी में मिली पाकिस्तान की थोड़ी बची इज्जत, गद्दे वाले फोम और वाइपर से स्‍टाफ सुखाते दिखे स्‍टेडियम का पानी

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान लाहौर में 30 मिनट बारिश हुई उसके बाद गद्दाफी स्टेडियम का जो हाल हुआ उसको देख पाकिस्तान की थू-थू हुई।

Follow : Google News Icon  
Lahore Gaddafi Stadium condition after 30 minute rain during AUS vs AFG
Lahore Gaddafi Stadium condition after 30 minute rain during AUS vs AFG | Image: X

Lahore Gaddafi Stadium: जो कहीं नहीं हो सकता वो पाकिस्तान में हो सकता है। पाकिस्तान को अपनी इज्जत तार-तार करने के लिए किसी और मुल्क की जरूरत ही नहीं पड़ती वो खुद ही कुछ ऐसा कारनामा कर देता है कि पूरे विश्व में उसकी जग हंसाई होने लगती है। 1995 के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है लेकिन पाकिस्तान ने इसमें भी अपनी फजीहत करवा ही डाली।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने रही। ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया जो बारिश के कारण रद्द हो गया। लाहौर में महज 30 मिनट यानी आधे घंटे बारिश हुई होगी लेकिन इन 30 मिनट ने पाकिस्तान की असलियत दुनिया के सामने रख दी।

किसी ने वाइपर से निकाला पानी तो किसी ने फोम से सुखाया मैदान

बारिश की वजह के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पानी भर गया। पाकिस्तान के पास पूरे मैदान को ढकने के लिए पर्याप्त कवर्स भी नहीं थे। बारिश के बाद जब मैदान पानी से लबालब भर गया तो ग्राउंड स्टाफ कभी फोम से पानी को बाल्टी में डालते दिखे तो कुछ ग्राउंड स्टाफ वाइपर लेकर पानी बाउंड्री के पार फेंकते दिखे। इस दौरान उन ग्राउंड स्टाफ में से एक स्टाफ गिर भी गया।

पीसीबी ने पैसों का क्या किया?

पाकिस्तचान स्टेडियम के ड्रेनेज को देखकर एक बार फिर पाकिस्तान दुनिया के सामने मजाक बन गया है। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट कराने के लिए इंटरनेशनसल क्रिकेट काउंसिल (ICC) मेजबान देश को अच्छी खासी धनराशि देती है लेकिन ये माजरा देखकर समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी द्वारा दिए गए पैसों का आखिर किया क्या?

Advertisement
Image

PCB की खुली पोल

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्‍तान के 3 स्‍टेडियम को रिनोवेट भी किया गया जिसमें कराची का नेशनल स्टेडियम, लाहैर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को फिर से तैयार किया गया। पीसीबी ने इन स्टेडियम्स के वर्ल्ड क्लास होने का दावा भी किया था। वर्ल्ड क्लास तो बहुत दूर जिन स्टेडियम्स में पूरे मैदान को सुखाने के लिए बस मशीन चलाई जा रही हो उनकी तुलना क्या ही किसी और से करना।

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची

Image

बात करें मुकाबले की तो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रन का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुकी थी। मुकाबला रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दे दिया गया और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- और इनको कश्‍मीर चाहिए...आधे घंटे की बारिश में तालाब बना लाहौर का गद्दाफी स्‍टेडियम; सोशल मीडिया पर फिर पाकिस्‍तान की किरकिरी

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 12:13 IST