अपडेटेड 19 May 2025 at 13:57 IST
आउट नहीं दिया तो... शुभमन-सुदर्शन का गुस्सा अंपायर पर निकाला! कुलदीप यादव से ऐसी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी
Delhi Capitals vs Gujarat Titans: जब शुभमन-सुदर्शन की जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स की धुलाई कर रही थी तब कुलदीप यादव ने अपना आपा खो दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि वो बल्लेबाज से नहीं बल्कि अंपायर से ही भिड़ गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Kuldeep Yadav Angry On Umpire: आईपीएल 2025 में रविवार (18 मई) को शाम में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का ऐसा बुरा हाल हुआ, जो IPL के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। गुजरात टाइटंस के सामने 200 रनों का लक्ष्य था। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया और दिल्ली के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। इस दौरान एक ऐसा मौका आया DC के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव काफी गुस्से में दिखे और मैदान पर अंपायर से जोरदार बहस की। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 205 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई। आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 200 रनों का सफल चेज करते हुए 10 विकेट से मुकाबला जीता है। जब शुभमन-सुदर्शन की जोड़ी दिल्ली कैपिटल्स की धुलाई कर रही थी तब कुलदीप यादव ने अपना आपा खो दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि वो बल्लेबाज से नहीं बल्कि अंपायर से ही भिड़ गए।
कुलदीप ने अंपायर को क्यों दिखाई आंख?
ये घटना गुजरात टाइटंस की बैटिंग पारी के 8वें ओवर में घटी। शुभमन-सुदर्शन के तूफान को रोकने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने गेंद कुलदीप यादव के हाथ में थमाई। स्टार स्पिनर ने पहले ही गेंद पर काम कर दिया था लेकिन अंपायर ने उनका दिल तोड़ दिया। ओवर की पहली गेंद पर ही कुलदीप ने साई सुदर्शन को चकमा दिया और बॉल बल्लेबाज के पैड पर लगी। गेंदबाज ने अपील की लेकिन अंपायर ने नकार दिया।
कुलदीप यादव ने कप्तान अक्षर पटेल को मनाया और दिल्ली कैपिटल्स ने DRS लेने का फैसला किया। थर्ड अंपायर ने जब रीप्ले देखा तो मामला करीबी लगा। गेंद लेग स्टंप को लग तो रही थी लेकिन ऑन फील्ड अंपायर का फैसला बीच में आ गया और कुलदीप को निराशा हाथ लगी। इसके बाद स्टार स्पिनर काफी गुस्से में दिखे। उन्हें मैदान पर अंपायर केयूर केलकर से बहस करते हुए देखा गया। कप्तान अक्षर पटेल ने कुलदीप को समझाया और मामले को ठंडा किया। इस दौरान एक क्लिप सामने आया जिसमें कुलदीप अंपायर से बोल रहे थे कि आपको नोट आउट नहीं देना चाहिए था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस अंपायर के साथ बहस करने के लिए कुलदीप को ट्रोल कर रहे हैं।
Advertisement
साई सुदर्शन ने जड़ा शानदार शतक
आईपीएल 2025 में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा। बाएं हाथ के स्टाइलिश ओपनर ने 61 गेंदों पर 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। दूसरी छोर से कप्तान शुभमन गिल ने भी दिल्ली के गेंदबाजों की लंका लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और 53 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस ने 19 ओवर में 200 रनों का पीछा कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
इसे भी पढ़ें: IPL 2025 के प्लेऑफ का सस्पेंस खत्म, एक साथ इन 3 टीमों की सीट कन्फर्म, चौथी कौन? समझें पूरा समीकरण
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 13:57 IST