sb.scorecardresearch

Published 17:29 IST, September 20th 2024

Not Out थे विराट कोहली, कंफ्यूजन और शुभमन गिल की सलाह ले डूबी; सोशल मीडिया पर बवाल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 17 रन पर आउट हो गए, लेकिन कोहली इस बार नॉटआउट थे।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
kohli was not out ultra edge shows there was an edge
नॉटआउट थे कोहली | Image: X

IND v BAN: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kohli ) के फैंस को एक बार निराशा हाथ लगी है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी फैंस को कोहली के बल्ले से रन देखने को नहीं मिले। कोहली लगातार दूसरी बार फ्लॉप साबित हुए। 

दूसरे दिन दूसरी पारी में शुरुआत में ही 2 विकेट गिरने के चलते कोहली ( Virat Kohli ) को जल्दी बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। भारत ने दूसरी पारी में महज 28 के स्कोर पर रोहित और जायसवाल का विकेट गंवा दिया। चौथे नंबर पर खेलने उतरे किंग कोहली थोड़ा अच्छे दिख रहे थे। उनके बल्ले पर गेंद अच्छे से आ रही थी, लेकिन इसे उनकी फूटी किस्मत कहें या सामने वाली टीम का लक कि कोहली (Kohli) ने विकेट खो दिया, जबकि वो नॉटआउट थे। 

कंफ्यूजन और गिल की सलाह ले डूबी

दरअसल विराट कोहली ( Virat Kohli ) बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर LBW आउट हुए, जबकि गेंद उनके बल्ले को छूकर पैड पर लगी थी। सोशल मीडिया पर अल्ट्रा एज का वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गेंद कोहली के बल्ले को छूकर गई थी और फिर पैड पर लगी थी। कोहली इस गेंद पर कंफ्यूज थे। उन्हें पता नहीं चला कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं, इसलिए वो नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल के पास गए और ऐसा कहा जा रहा है कि शुभमन ने भी उन्हें रिव्यू (DRS) न लेने की सलाह दी और कोहली पवेलियन लौट गए। 

रोहित का रिएक्शन वायरल

विराट कोहली के आउट होने रोहित शर्मा और ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा कोहली के विकेट और रिव्यू न लिए जाने से नाराज नजर आ रहे हैं। वहीं अंपायर का रिएक्शन हंसी वाला है। सोशल मीडिया पर भी फैंस यही पूछ रहे हैं कि आखिर कोहली ने रिव्यू क्यों नहीं लिया। उस वक्त कोहली और शुभमन के बीच क्या बात हुई, ये भी सामने आया है। दरअसल जब कोहली गिल के पास गए तो उन्होंने गिल से गेंद सीधी थी? गिल ने हां कहा। फिर गिल ने पूछा- क्या बल्ला लगा था, जिस पर विराट ने कहा नहीं, बल्ला नहीं लगा। 

बता दें कि कोहली 37 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में कोहली ने महज 6 रन पर विकेट गंवा दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ ये टेस्ट मैच कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत ने 3 विकेट गंवाकर 81 रन बनाए हैं। शुभमन गिल 33, जबकि ऋषभ पंत 12 रन पर खेल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- 1971 का वेस्टइंडीज दौरा, जब गावस्कर के घर पहुंचा स्टार प्लेयर, पहली नजर में उनकी बहन से प्यार फिर…

Updated 17:42 IST, September 20th 2024