अपडेटेड 8 August 2023 at 07:33 IST
कोहली-धोनी सहित इन भारतीय क्रिकेटर्स के पास है खुद का प्राइवेट जेट, लिस्ट में पहला नाम चौंकाने वाला है
आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से पांच खिलाड़ी है जिनके पास सबसे महंगे प्राइवेट जेट हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। ऐसे में उन क्रिकेटर्स के महंगे शौक आसानी से पूरे हो जाते हैं।
बेशुमार दौलत वाले इन खिलाड़ियों के पास आलीशान घर और शानदार गाडियां होती हैं जिनकी आम लोग अपनी जिंदगी में कल्पना भी नहीं करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से पांच खिलाड़ी है जिनके पास सबसे महंगे प्राइवेट जेट हैं।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें:
- इन भारतीय क्रिकेटर्स के पास है प्राइवेट जेट
- प्राइवेट जेट में किसके पास है सबसे महंगा
- कोहली, तेंदुलकर धोनी से आगे ये खिलाड़ी
1- विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास अपना एक प्राइवेट जेट है। पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उनकी जेट के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। ये फोटो उस वक्त की है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया था। अनुमान है कि कोहली और अनुष्का द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इस जेट की कीमत करीब 125 करोड़ रुपये है। इस कपल ने Cessna 680 Citation सॉवरेन जेट में यात्रा की।
Advertisement
2- एमएस धोनी (MS Dhoni)
भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी के पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 260 करोड़ रुपये है। उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी हैं।
3- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
भारतीय ऑलराउंडर और फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ ट20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या के पास भी प्राइवेट जेट है। जिसकी कीमत 15-30 करोड़ के बीच बताई जाती है।
Advertisement
4- सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये है। लेकिन यह रिपोर्ट सत्यापित नहीं है। ऐसा माना जाता है कि सचिन तेंदुलकर के पास सबसे महंगा प्राइवेट जेट है। दरअसल, तेंदुलकर के एक प्राइवेट जेट के मालिक होने की बात 2016 में शुरू हुई जब अभिनेता वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह एक निजी जेट में तेंदुलकर के साथ यात्रा कर रहे थे।
5- कपिल देव (Kapil Dev)
कपिल देव के पास भी खुद का प्राइवेट जेट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव के पास भी एक प्राइवेट जेट है। हालांकि ऐसा माना जाता है कि कपिल देव के प्राइवेट जेट की कीमत 110 करोड़ रूपए है।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 August 2023 at 07:29 IST

