अपडेटेड 27 December 2023 at 20:17 IST
'एक ही दिल है राहुल...' कोहली-रोहित कर रहे थे जिद, लेकिन KL Rahul ने दिखाई ईमानदारी, फैंस हुए कायल
IND vs SA Test: बल्ले से सबको अपना मुरीद बनाने वाले KL Rahul ने फील्डिंग के दौरान भी कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं
- खेल समाचार
- 2 min read

KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। सेंचुरियन (Centurion) में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुश्किल हालात में बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को संकट से निकाला। केएल राहुल ने 137 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। बल्ले से सबको अपना मुरीद बनाने वाले राहुल ने फील्डिंग के दौरान भी कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं, 'एक ही दिल है राहुल... कितनी बार जीतोगे।'
केएल राहुल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई लेकिन अनुभवी ओपनर डीन एल्गर एक बार फिर भारत के लिए सिर दर्द साबित हुए। उन्होंने एक छोर पर खूंटा गाड़ दिया और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
राहुल ने बल्ले के बाद ईमानदारी से जीता दिल
45वें ओवर के दौरान शार्दुल ठाकुर की इन स्विंग गेंद के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज चकमा खा गए। बॉल ने बैट का किनारा लिया और राहुल ने कैच लपका। स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन राहुल ने तुरंत उन्हें झटका दिया। उन्होंने इशारों में कह दिया कि गेंद एक टप्पे के बाद आई है। इसके बाद अंपायर से इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया और नतीजा वही निकला जो राहुल ने कहा था।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस केएल राहुल को ऐसी स्थिति में भी ईमानदारी से काम लेने के लिए तारीफ कर रहे हैं। सेंचुरियन में चल रहे भारत-साउथ अफ्रीका मैच की करें तो साउथ अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ने शतक जड़कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। वो अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से अभी तक सिराज ने एक और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 December 2023 at 20:17 IST