अपडेटेड 27 December 2023 at 15:53 IST
KL Rahul ने जड़ा शतक तो अथिया शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट, सिर्फ 3 शब्दों में कह दी दिल की बात
KL Rahul के शतक के बाद उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने दिल की बात को सिर्फ तीन शब्दों में बयां कर दी।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 8वां शतक जड़ा। केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में छ्क्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल के शतक के बाद उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने दिल की बात को सिर्फ तीन शब्दों में बयां कर दी।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...
- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में
- केएल राहुल ने सेंचुरियन में जड़ा टेस्ट क्रिकेट का 8वां शतक
- वाइफ अथिया शेट्टी ने तीन शब्दों में बयां किए दिल के जज्बात
केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर स्टोरी शेयर की। जिसमें अथिया ने राहुल की तस्वीर लगाते हुए तीन शब्दों का कैप्शन लिखा। अथिया शेट्टी ने फोटो पर लिखा, 'स्ट्रेन्थ टू स्ट्रेन्थ' इसका मतलब हुआ आप आगे इसी तरह और तरक्की करते जाएं।
केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 गेंदों पर 101 रन बनाए। केएल राहुल ने सेंचुरियन में लगातार दूसरी बार शतक जड़ा। केएल राहुल ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए। ये राहुल का टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक था। साथ ही ये केएल राहुल का इस साल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने इस साल 23 जनवरी को शादी की थी।
यह भी पढ़ें- 138 Kmph स्पीड की गेंद फिर बाज जैसा खोला पंजा...सेकेंड से भी कम समय में कमिंस ने लपका कैच; VIDEO
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 December 2023 at 15:41 IST