अपडेटेड 12 February 2024 at 21:55 IST

बाहर होकर टीम का नुकसान, लेकिन इस खिलाड़ी का फायदा करा गए केएल राहुल; मिलेगी तीसरे टेस्ट में एंट्री

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इससे टीम का नुकसान तो हुआ है, लेकिन एक खिलाड़ी को फायदा हुआ है।

Follow : Google News Icon  
KL Rahul & Team India
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और भारतीय क्रिकेट टीम | Image: BCCI

KL Rahul ruled out of Third Test Against England, Devdutt Padikkal named Replacement: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक बुरी खबर आई है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और महत्वपूर्ण टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जो राजकोट में खेला जाने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल केएल राहुल अपनी ‘क्वाड्रिसेप्स’ चोट से पूरी तरह उबरने में विफल रहे हैं और इसी के चलते वो गुरुवार, 15 फरवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इसी चोट के कारण वो विशाखापटनम में दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे।

राहुल हटे तो इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) के तीसरे टेस्ट (Third Test Match) से बाहर होने के बाद टीम इंडिया को तो नुकसान हुआ है, लेकिन राहुल एक खिलाड़ी का फायदा करा गए हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि IPL स्टार और युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) हैं, जिनकी किस्मत चमक गई है। 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिकल (Padikkal) को तीसरे टेस्ट के लिए राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। बता दें कि हालिया रणजी ट्राफी मैच में पडिकल ने 151 रन बनाए हैं और भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर स्टैंड में बैठकर उनकी पारी देख रहे थे। इस घरेलू सत्र में पडिकल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले रणजी ट्राफी मैच में पंजाब के खिलाफ 193 रन और गोवा के खिलाफ 103 रन बनाए थे। रणजी के अलावा पडिकल ने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की तीन पारियों में क्रमश: 105, 65 और 21 रन बनाए थे। 

Advertisement

पडिकल का इंटरनेशनल करियर 

IPL में अपने धांसू प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले देवदत्त पडिकल का इंटरनेशनल करियर अभी बेहद छोटा है। उन्होंने अब तक सिर्फ 2 T20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले हैं। उनका अब तक वनडे और टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन अब उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। पडिकल ने जिस तरह मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में बल्लेबाजी की है, उस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि वो 15 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर KL Rahul; ये खिलाड़ी लेगा जगह

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 20:49 IST