अपडेटेड 23 January 2024 at 18:21 IST
KL Rahul-Athiya Shetty: 'सुकून मिला...' शादी की सालगिरह पर राहुल-अथिया का रोमांटिक वीडियो VIRAL
KL Rahul-Athiya Shetty: 'सुकून मिला तुझी से...' शादी की पहली सालगिरह पर रोमांटिक हुए राहुल-अथिया, एक दूजे के लिए शेयर किया ये VIDEO
- खेल समाचार
- 3 min read

KL Rahul-Athiya Shetty Anniversary: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की शादी की आज, 23 जनवरी 2024 को पहली सालगिरह है। इस कपल ने एक दूसरे को विश करने के लिए एक अनोखा तरीका चुना क्या है वो आइए बताते हैं।
इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के लिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें इस कपल की शादी के हसीन पलों को साझा किया गया है। वीडियो के कैप्शन में इस कपल ने लिखा कि तुम्हें पाना घर वापस आने जैसा है। सोशल मीडिया पर इस कपल का रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसे शुरु हुई अथिया और केएल की लवस्टोरी
केएल राहुल ने अभी तक अपने करियर में कई बार उतार-चढ़ाव का सामना किया है। मैदान में जितना उनके खेल की चर्चा होती है मैदान के बाहर उनकी पर्सनल लाइफ में भी फैंस को उतना ही दिलचस्पी है। दोनों की शादी को एक साल हो गए हैं। आइए जानते हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी की लवस्टोरी कब और कैसे शुरू हुई थी।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों में दोस्ती हो गई। साथ वक्त बिताने के दौरान केएल राहुल और अथिया की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। 2019 में अथिया और केएल राहुल सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए।
Advertisement
काफी समय तक अपने रिलेशनशिप को छुपाया
रिलेशनशिप में आने के बाद लगभग डेढ़ साल तक राहुल और अथिया ने अपना रिश्ता छुपाए रखा। इस दौरान न तो वह एक साथ कभी नजर आए और न ही कोई तस्वीर साथ में पोस्ट की। हालांकि 18 अप्रैल 2020 में केएल राहुल के जन्मदिन पर अथिया ने पहली बार सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थ डे माय पर्सन।
सोशल मीडिया शेयर करने लगे तस्वीर
इसके बाद अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की साथ तस्वीरें देख फैंस उनके रिलेशनशिप पर कयास लगाते रहे। वह लाइमलाइट में तो रहे लेकिन अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल नहीं किया। 2021 में जब अथिया ने दूसरी बार केएल राहुल को सोशल मीडिया पर मजेदार अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए उन दोनों की तस्वीरें शेयर की, तब उनके रिलेशनशिप की अफवाहें बढ़ गईं।
Advertisement
कपल करता रहता था कपड़ों की अदला-बदली
अक्सर दोनों अपनी सिंगल तस्वीरे शेयर करते, लेकिन बैकग्राउंड से लेकर एक जैसे कपड़ों तक से यह पता चलता कि दोनों साथ में हैं। दोनों के बीच कपड़ों की अदला-बदली को भी फैंस नोटिस करने लगे। कभी केएल राहुल की जैकेट, कभी टी शर्ट व हुडी में अथिया नजर आ जाती थीं। बाद में दोनों ने एक ब्रांड के लिए अपना पहला प्रोफेशनल फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर अथिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए 'माय लव' लिखा। यहां से उन्होंने अपने रिश्ते को जगजाहिर करना शुरू कर दिया।
ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में केएल राहुल ने किया सरेआम इजहार
क्रिकेटर्स के साथ मैच के दौरान ट्रैवलिंग के लिए उनके परिवार को साथ जाने और ठहरने की सुविधा मिलती है। इसके लिए खिलाड़ी को ऑफिशियल दस्तावेजों में अपने पार्टनर या परिवार का नाम देना होता है। लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में पार्टनर के आगे अथिया शेट्टी का नाम होने के बाद उनके रिश्ते पर मुहर लग गई। लगभग तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गए।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 January 2024 at 17:57 IST