अपडेटेड 27 March 2023 at 19:55 IST
IPL 2023: Nitish Rana को कप्तान बनाना KKR को पड़ेगा भारी? आंकड़ें देख आप भी यही कहेंगे
Nitish Rana KKR Captain: KKR ने सोमवार को ये ऐलान किया कि इस सीजन नीतीश राणा टीम की कमान संभालेंगे। नजर डालते हैं उन वजहों तमाम वजहों पर जिसके कारण KKR का ये फैसला गलत साबित हो सकता है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Nitish Rana KKR Captain IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के आगाज से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने सबको हैरान कर दिया। टीम के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के कारण फ्रेंचाईजी को नए कप्तान का चयन करना पड़ा। इस बीच KKR ने सोमवार को ये ऐलान किया कि इस सीजन नीतीश राणा टीम की कमान संभालेंगे। उनके इस निर्णय से कुछ लोग खुश हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर फैंस का मानना है कि ये फैसला उनके लिए महंगा साबित हो सकता है।
IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मेगा इवेंट से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा को कप्तान नियुक्त कर बड़ा दांव खेला है। आइए नजर डालते हैं उन वजहों तमाम वजहों पर जिसके कारण KKR का ये फैसला गलत साबित हो सकता है।
नीतीश राणा का IPL में साधारण प्रदर्शन
नीतीश राणा को आईपीएल में शामिल हुए काफी साल हो गए हैं लेकिन अब तक वो इस टूर्नामेंट में कुछ खास पहचान नहीं बना पाए हैं। 2016 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 91 मैच खेले हैं लेकिन अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में असफल रहे हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 में अगर उनका बल्ला नहीं चलता है तो कप्तानी राणा के कंधों पर बोझ बन सकती है।
कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं
नितीश राणा ने कुछ मौकों पर अपने राज्य की टीम, दिल्ली का नेतृत्व किया है, लेकिन उनका समग्र कप्तानी का अनुभव काफी सीमित है, जो उनके और उनके फ्रेंचाइजी दोनों के लिए अच्छी बात नहीं हो सकती है। अब KKR ने उन्हें अचानक बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे निभाना इतना आसान नहीं होगा। दबाव की स्थिति में कप्तानी का कम अनुभव होना नीतीश राणा और टीम के लिए महंगा पड़ सकता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Rovman Powell VIDEO: 5 साल के बच्चे को बचाने के लिए खुद को कर बैठे घायल, फैंस का जीता दिल
टीम में मौजूद हैं कई और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
नीतीश राणा को KKR का कप्तान बनना इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि टीम में पहले से कई अंतरराष्ट्रीय स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं। केकेआर की टीम में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और टिम साउथी जैसे कुछ अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं। इन बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी में नीतीश राणा के लिए कप्तानी का भार संभालना आसान नहीं होगा।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 March 2023 at 19:55 IST