अपडेटेड 22 July 2024 at 17:38 IST
किरोन पोलार्ड से अनजाने में हुई गलती! महिला फैन और उसके पति से क्यों मांगी माफी?
मेजर क्रिकेट लीग के मैच में MI न्यूयॉर्क के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें अपनी फीमेल फैन और उसके पति से माफी मांगनी पड़ी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Keiron Pollard Six hurt the fan: मेजर क्रिकेट लीग के 19वें मुकाबले में न्यूयॉर्क ने लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में MI न्यूयॉर्क के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें अपनी फीमेल फैन और उसके पति से माफी मांगनी पड़ी।
इस मैच में नाइटराइडर्स ने इस मुकाबले में 19.1 ओवर में महज 130 रन बनाए जवाब में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की जीत में कप्तान किरोन पोलार्ड का बहुत बड़ा योगदान रहा।
किरोन पोलार्ड ने जड़ा शानदार सिक्स
किरोन पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे थे। इस मैच में किरोन पोलार्ड की दमदार पारी से गेंदबाज तो थर्राए ही थे साथ में स्टेडियम में बैठे दर्शकों में भी खलबली मच गई। पोलार्ड ने मैच के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया जो जाककर सीधे उनकी एक फीमेल फैन को लगा। पोलार्ड के सिक्सर से उनकी फैन को शायद चोट आ गई। मैच के बाद किरोन पोलार्ड ने कुछ ऐसा किया जिससे सोशल मीडिया पर हर कोी उनकी तारीफ कर रहा है।
फीमेल फैन हुईं चोटिल
किरोन पोलार्ड ने 12 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। इसी पारी के दौरान पोलार्ड के एक शॉट से फीमे फैन इंजर्ड हो गई। मैच खत्म होने के बाद किरोन पोलार्ड ने एमआई की उस फैन से मिले और और फैन से माफी मांगी। इतना ही नहीं, किरोन पोलार्ड ने अपनी कैप पर फीमेल फैन को ऑटोग्राफ भी दिया और उसके और उसके पति के साथ एक सेल्फी भी क्लिक कराई। इस तरह किरोन पोलार्ड ने चोट के दर्द को कुछ हद तक कम करने का काम किया। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
जीत के हीरो रहे किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की जीत के हीरो रहे। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को आउट किया। इसके बाद जब उनकी टीम मुश्किल में थी तो उन्होंने 275 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया और नाइट राइडर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट में 7 में से 2 ही मैच जीत पाई।
ये भी पढ़ें- IND vs SL: एक-दो नहीं पूरे 7, इन खिलाड़ियों का खुला भाग्य, श्रीलंका में करेंगे 'डेब्यू' | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 17:38 IST