अपडेटेड 27 March 2025 at 15:21 IST

आखिरकार करुण नायर का इंतजार हुआ खत्म! रोहित-कोहली के साथ इस टीम में खेलता नजर आ सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचो की टेस्ट सीरीज भले जून में खेली जानी है पर बीसीसीआई अभी से इस दौरे की तैयारियों में जुट गया है। करुण नायर को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Karun Nair created a new List A world record
Karun Nair created a new List A world record | Image: PTI

India vs England Test Series: टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के साथ क्रिकेट के त्योहार का आनंद उठा रहे हैं। बीसीसीआई भले इस वक्त आईपीएल का आयोजन कर रहा है पर साथ ही साथ BCCI की नजरें जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर भी है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज भले जून में खेली जानी है पर बीसीसीआई अभी से इस दौरे की तैयारियों में जुट गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से भारतीय टीम और बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। इसी बीच करुण नायर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसका वे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

रोहित-कोहली के साथ खेल सकते हैं करुण नायर

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए टीम इंडिया मई-जून में चार दिनों का दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इस दौरान कुछ सीनियर भारतीय खिलाड़ी इंडिया A टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन सीनियर खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल हो सकता है। इन प्रैक्टिस मैच में करुण नायर को टीम इंडिया की A टीम की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम 20 जून को हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेलेगी और 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने का लक्ष्य रखेगी।

करुण नायर ने रणजी में किया था शानदार प्रदर्शन

इंडिया ए टीम इंग्लैंड लायंस के साथ दो मैच खेलेगी। इसकी शुरुआत 30 मई को होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर इंडिया ए टीम के लिए चुने जा सकते हैं। हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। रणजी ट्रॉफी में भी करुण नायर ने 9 मैचों में 54 की औसत से 863 रन बनाए थे। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे।

Advertisement
Image

टेस्ट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं करुण नायर

करुण नायर भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन दो बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। नायर ने 2016 में अपने करियर के तीसरे ही मैच में 303 रनों की पारी खेली थी। ये मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुआ था। इसके बाद नायर को अगले मैच की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में अगर नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो वे भारतीय टीम को मजबूती दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्विंटन डी कॉक की पारी से गदगद हुए राहुल द्रविड़, व्हीलचेयर से उठकर कर किया कुछ ऐसा, VIDEO जीत लेगा दिल

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 March 2025 at 15:21 IST