sb.scorecardresearch

Published 18:51 IST, September 21st 2024

कार्तिकेय, अमान ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत को सात विकेट से जीत दिलाई

केपी कार्तिकेय और कप्तान मोहम्मद अमान के बीच 153 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को सात विकेट से शिकस्त दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Team India U-19
Team India U-19 squad celebrate after picking a wicket | Image: X/@BCCI

केपी कार्तिकेय (नाबाद 85) और कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 58) के बीच चौथे विकेट के लिए 153 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को सात विकेट से शिकस्त दी।

माना जा रहा था कि इस मैच से महान राहुल द्रविड़ के बेटे समित भारत की जूनियर टीम के लिए पदार्पण करेंगे लेकिन यह पुष्टि नहीं हो सकी कि उन्हें टीम संयोजन के कारण बाहर किया गया या किसी चोट के कारण।

ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव होगन (42) और रिले किंग्सले (36) के योगदान से पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 184 रन बनाए। दाएं हाथ के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान ने 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 32 रन तक तीन विकेट गंवा दिये लेकिन इसके कार्तिकेय और अमान ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

कार्तिकेय ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 99 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़ें। अम्मान ने 89 गेंद की संयमित पारी में पांच चौके लगाये।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन को भा गए रोहित शर्मा! IPL 2025 में अपनी जेब ढीली करने को तैयार, पैट कमिंस का क्या होगा? | Republic Bharat

Updated 18:51 IST, September 21st 2024