अपडेटेड 26 September 2024 at 14:08 IST
IND vs BAN Weather Update: कानपुर टेस्ट में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा, रद्द हो जाएगा मैच?
IND vs BAN Weather Update: कानपुर टेस्ट में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा, रद्द हो जाएगा मैच?
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs BAN 2nd Test Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर टेस्ट से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक मायूस करने वाली खबर सामने आ रही है।
कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बारिश विलेन बन सकती है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 280 रनों से अपने नाम किया था। जिसके बाद से टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए पूरी फॉर्म में दिख रही है पर इंद्रदेव को कुछ और ही मंजूर है।
बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा
सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया के धुरंधरों ने बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट से पहले एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 27 सितंबर को 92% बारिश होने की संभावना है। इसका मतलब है कि कानपुर टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मैच के दूसरे दिन 80% तक बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। जबकि टेस्ट मैच के तीसरे दिन 59% तक बारिश गिर सकती है।
कानपुर टेस्ट हो सकता है ड्रॉ
अगर कानपुर टेस्ट के पहले दिन 92 प्रतिशत, दूसरे दिन 80 प्रतिशत और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश होती है तो मैच का नतीजा निकलना नामुमकिन के बराबर हो जाएगा। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ भी हो सकता है।
Advertisement
कानपुर टेस्ट की पिच रिपोर्ट
कानपुर का मैदान टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है। यहां पिच काली मिट्टी की बनाई गई है, जिसपर गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस नहीं मिल पाएगा। फ्लैट पिच होने के चलते यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा। वहीं, पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिलेगी। इस मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के बजाय 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच खेलने उतर सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 14:08 IST