sb.scorecardresearch

Published 23:12 IST, September 28th 2024

IND v BAN: जिसके पिटने की फैली थी अफवाह, बांग्लादेश के उस फैन को किया गया डिपोर्ट; जानिए वजह

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान जिस बांग्लादेशी फैन की पिटने की अफवाह फैली थी, उसे उसके देश डिपोर्ट कर दिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
bangladeshi cricket fan tiger roby deported to his country
कानपुर टेस्ट में जिस बांग्लादेशी फैन के पिटने की फैली अफवाह, उसे किया गया डिपोर्ट | Image: PTI

IND v BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिस बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट की अफवाह फैली थी, उस फैन को बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया है। 

बांग्लादेशी क्रिकेट फैन रबी-उल-इस्लाम उर्फ टाइगर रोबी के साथ कानपुर में दूसरे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के मारपीट की खबर सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं बाद में खुद रॉबी ने इसका खंडन किया था। घटना के एक दिन बाद शनिवार को इस बांग्लादेशी फैन को उसके देश डिपोर्ट कर दिया गया है। 

पुलिस ने दी जानकारी

अपर पुलिस उपायुक्त (स्थानीय खुफिया इकाई) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोबी को पुलिस सुरक्षा के बीच चकेरी हवाई अड्डे पर ले जाया गया और पुलिस अधिकारी शनिवार को दिल्ली के लिए उसके विमान के उड़ान भरने तक वहां मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने ये सुनिश्चित करने के लिए भी व्यवस्था की है कि टाइगर रोबी ढाका के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान ले और उसे हवाई अड्डे के परिसर से बाहर जाने की अनुमति न हो।

रॉबी के साथ मारपीट की खबर पर पुलिस अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि टाइगर रोबी को शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट देखने के दौरान बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। एडीसीपी श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा को बताया कि रॉबी मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित था और उसने हावड़ा के एक अस्पताल में इलाज कराने के लिए मेडिकल आधार पर वीजा प्राप्त किया था।

मेडिकल वीजा पर भारत आया

रॉबी 18 सितंबर को मेडिकल वीजा भारत आया था और हावड़ा के अस्पताल जाने के बजाय चेन्नई में अपना पहला टेस्ट खेलने वाली बांग्लादेश टीम का समर्थन करने के लिए चेन्नई गया था। रॉबी गुरुवार रात को कानपुर पहुंचा था और उसे मजदूरों के साथ सड़क पर सोना पड़ा। रॉबी शुक्रवार सुबह ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा और सी-बालकनी के बाड़े में चला गया और मैच के दौरान झंडे लहराता हुआ देखा गया, जिसका मतलब है कि वो थक गया होगा और बीमार पड़ गया।

एसीपी ने कहा कि उसे रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से शुक्रवार देर शाम उसे छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार रात को वो कानपुर के एक होटल में रुके और शनिवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में उन्हें चकेरी एयरपोर्ट ले जाया गया। एसीपी ने आगे पुष्टि की कि बांग्लादेशी नागरिक ने दोपहर में दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए उड़ान भरी, हालांकि पुलिस अधिकारी ये बताने में विफल रहे कि वह हावड़ा के अस्पताल क्यों नहीं गए, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर वीजा प्राप्त किया था।

जानकारी के मुताबिक रॉबी के भारत आने पर 5 साल का बैन भी लगा दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट खेल रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने की CM योगी की तारीफ, बोले- बहुत दूर…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:13 IST, September 28th 2024