Published 22:40 IST, September 18th 2024
SL v NZ: कामिंदु मेंडिस का शतक, श्रीलंका के स्टंप तक सात विकेट पर 302 रन
कामिंदु मेंडिस के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका मुश्किल हालात से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन स्टंप तक 302 रन बनाने में कामयाब रहा।
SL v NZ: मध्यक्रम बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (114 रन) के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका मुश्किल हालात से उबरकर बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक सात विकेटपर 302 रन बनाने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरोरके ने 57 रन देकर तीन विकेट चटकाये लेकिन कामिंदु मेंडिस को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने अपने सातवें टेस्ट में चौथा शतक जड़ दिया।
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव
बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस को बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम में उतारा गया जिन्होंने महज 11 पारियों में 800 से ज्यादा रन बना लिये हैं और वह श्रीलंका के लिए सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं, अभी यह रिकॉर्ड रॉय डायस के नाम है। इन चार शतकों के अलावा कामिंदु मेंडिस चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस टेस्ट से पहले वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें पांचवें नंबर पर उतारा गया। वो अकसर पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ खेलते और उनके आउट हो जाने के बाद उनका जोड़ीदार ही नहीं बचता।
कामिंदु-कुसल ने संभाली पारी
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के 175 रन पर पांच विकेट झटक लिए थे और उसके पास उनकी पारी जल्दी खत्म करने का मौका था। कामिंदु मेंडिस ने कुसल मेंडिस (50 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की भागीदारी निभाकर श्रीलंका को वापसी करने में मदद की। कामिंदु मेंडिस ने कामचलाऊ स्पिनर रचिन रविंद्र पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। कुसल मेंडिस के ग्लेन फिलिप्स (52 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर आउट होने के बाद यह भागीदारी खत्म हुई।
इससे पहले श्रीलंका से सुबह टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद अपने सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (27 रन) और दिमुथ करूणारत्ने (02) के विकेट जल्दी गंवा दिये। ओरोरके ने दोनों को आउट किया। फिर ओरोरके की गेंद से चोट लगने के बाद एंजेलो मैथ्यूज रिटायर हो गये। वह लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 36 रन बनाए। एफिलिप्स ने फिर कप्तान धनजंय डि सिल्वा (11 रन) को बोल्ड किया।
ये भी पढ़ें- Gambhir और Kohli ने सालों बाद खोला राज, एक ने हनुमान चालीसा तो दूसरे ने इस मंत्र का जाप कर…
Updated 22:40 IST, September 18th 2024