अपडेटेड 28 January 2025 at 22:02 IST

Ranji Trophy: विराट कोहली ने रणजी में दिल्ली टीम की कप्तानी से किया इंकार, किस खिलाड़ी को बनाया कैप्टन?

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी के अपने वापसी मैच में दिल्ली का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है क्योंकि वह चाहते हैं कि मौजूदा सत्र के आखिरी मैच नियमित कप्तान आयुष बडोनी टीम का नेतृत्व करना जारी रखे।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli
Virat Kohli | Image: X

Ranji Trophy: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी के अपने वापसी मैच में दिल्ली का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है क्योंकि वह चाहते हैं कि मौजूदा सत्र के आखिरी मैच नियमित कप्तान आयुष बडोनी टीम का नेतृत्व करना जारी रखे।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ इस टीम का नेतृत्व करने के मना कर दिया था। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘विराट से पूछा गया था कि क्या वह कप्तानी करना चाहेंगे?  उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि आयुष टीम का नेतृत्व जारी रखें।’’

इस बीच कोहली की मौजूदगी से प्रशंसकों की भारी दिलचस्पी को देखते हुए बीसीसीआई और घरेलू प्रसारणकर्ता ‘जियोसिनेमा’ ने मैच को लाइव-स्ट्रीम करने का फैसला किया है। बीसीसीआई आम तौर पर सभी बड़े केंद्रों पर एक मैच का टीवी के लिए सीधा प्रसारण के साथ  स्ट्रीमिंग करता है और इस दौर में कर्नाटक और हरियाणा के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाले मैच का टीवी के लिए सीधा प्रसारण पहले से तय है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल कर्नाटक के लिए मैदान पर उतरेंगे। दो और मैचों की स्ट्रीमिंग होगी जिसमें ईडन गार्डंस पर बंगाल और पंजाब के बीच होने वाला मैच शामिल है।

मैचों के प्रसारण का रोस्टर महीनों पहले बन जाता है और अगर इस मैच में कोहली की मौजूदगी नहीं होती तो इसकी स्ट्रीमिंग नहीं होती।   रणजी के इस चरण के सबसे हाई प्रोफाइल मैच को प्रसारकों द्वारा नजरअंदाज किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद चीजें बदल गयी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ एक निर्णय लिया गया है और जियोसिनेमा इस मैच को लाइव स्ट्रीम करेगा। इसलिए जो भी विराट कोहली के प्रशंसक दिल्ली में नहीं हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लाइव देख सकते हैं।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: तेरा यार हूं मैं... स्टार बनने के बाद भी बचपन के दोस्त को नहीं भूले कोहली, सालों बाद मिले तो दौड़कर लगाया गले

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 28 January 2025 at 22:02 IST