Advertisement

अपडेटेड 20 June 2024 at 14:59 IST

जस्टिन सैमंस जिम्बाब्वे पुरूष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने

Zimbabwe Head Coach: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन सैमंस को पुरूष टीम का मुख्य कोच बनाया है ।

Follow: Google News Icon
Advertisement
 Zimbabwe Team
Zimbabwe Team | Image: X

Zimbabwe Head Coach: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन सैमंस को पुरूष टीम का मुख्य कोच बनाया है । सैमंस दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं । अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप के लिये जिम्बाब्वे के क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद डेव हॉटन ने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था ।

सैमंस का कार्यकाल छह जुलाई से हरारे में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच से शुरू होगा । जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज डियोन इब्राहिम सहायक कोच होंगे । वह न्यूजीलैंड की सीनियर पुरूष टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं ।

जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तावेंग्वा मुकुहलानी ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जस्टिन जिम्बाब्वे की सीनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच होंगे । उनके पास कोचिंग का अपार अनुभव है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में कई युवा प्रतिभाओं को तलाशा और तराशा है ।’’

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के लिये खेलना मेरी प्राथमिकता, एसए20 भी दिलचस्प : केन विलियमसन - Republic Bharat

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 14:59 IST