अपडेटेड 3 February 2024 at 20:22 IST
'जूनियर कोहली आने वाला है...', कंफर्म न्यूज आने के बाद इंटरनेट पर फैंस ने दी विराट-अनुष्का को बधाई
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की कंफर्मेशन उनके दोस्त एबी डिविलियर्स ने दी। फैंस सोशल मीडिया पर कोहली को बधाई दे रहे है
- खेल समाचार
- 3 min read

Virat Kohli-Anushka Sharma 2nd Child: भारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली के जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके दोस्ट विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं इसीलिए वे अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं।
विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया था। कोहली नेइसके पीछे कुछ निजी कारणों का हवाला दिया था। बीसीसीआई ने कोहली की इस अपील को कबूल कर लिया था। कोहली औक अनुष्का के माता-पिता बनने की खबर मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस इस कपल को बधाइयां दे रहे हैं।
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कोहली
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस लिया था। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से होना है और उसमें वह खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच विराट के नहीं खेलने के कारणों पर अलग-अलग अटकलें लग रही हैं। बीच में उनकी मां की बीमारी की खबर आई थी जिसे भाई विकास कोहली ने खारिज किया था। अब जो जानकारी आई है वो बेहद खास और एक्सक्लूजिव है। इसके मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। इसको किसी और ने नहीं बल्कि विराट के सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने बोला है।
दरअसल शनिवार को एबी डिविलियर्स भारत और इंग्लैंड टेस्ट के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आए थे। यहां उन्होंने कई फैंस के सवालों का जवाब दिया। इसी बीच एक फैन ने उनसे विराट कोहली को लेकर पूछा। इस पर एबीडी ने बताया कि उन्होंने विराट को कॉल किया था और हालचाल पूछा था। इसके बाद विराट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हैं। आगे डिविलियर्स बोले कि उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। इस कारण वह परिवार के साथ हैं। इस जानकारी के सामने आते ही हलचल मच गई।
Advertisement
एबी डिविलियर्स के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस कोहली और अनुष्का पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इससे पहले ये कपल 2021 में एक बार माता-पिता बन चुके हैं। इस कपल ने 2021 में एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम वामिका रखा।
यह भी पढ़ें- फैमिली टाइम या कुछ और...Virat Kohli ने क्यों ली टेस्ट मैच से छुट्टी, 'जिगरी यार' ने खोल दिया राज - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 20:22 IST