Published 22:11 IST, August 31st 2024
नहीं थम रहा Joe Root का तूफान, महान सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा का ये महारिकॉर्ड टूटना तय
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनका बल्ला लगातार गरज रहा है। गावस्कर और लारा का महारिकॉर्ड खतरे में है।
Joe Root: वनडे और T20 क्रिकेट में तो हर खिलाड़ी किसी न किसी तरह अपनी जगह बना लेता है, लेकिन जो टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करता है वो असली खिलाड़ी माना जाता है। कुछ चुनींदा प्लेयर ही ऐसे हैं, जिन्होंने वनडे और T20 के साथ-साथ टेस्ट में भी खुद की पैठ बनाई है।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत भारत के कई क्रिकेटर्स का नाम इस सूची में शामिल है, लेकिन एक नाम जो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट की दुनिया का बेताब बादशाह बना हुआ है, वो जो रूट (Joe Root) है। इंग्लैंड (England) के इस दिग्गज क्रिकेटर ने लगातार प्रदर्शन के साथ ये साबित किया है कि उन्हें दुनिया का टॉप खिलाड़ी क्यों कहा जाता है। रूट (Root) नाम का ऐसा तूफान आया है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब महान खिलाड़ियों सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और ब्रायन लारा (Brian Lara) का महारिकॉर्ड खतरे में है।
शतकों की लगाई झड़ी
33 साल के जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों की ऐसी झड़ी लगाई है कि रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। वो ब्रेक लगाने का नाम नहीं ले रहे हैं। नतीजतन भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा, श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और पाकिस्तान के यूनिस खान का महारिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। जो रूट इन चारों खिलाड़ियों को पछाड़ने से महज एक शतक पीछे हैं।
जो रूट (Joe Root) इस वक्त इंग्लैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रहे हैं, जिसमें जो रूट (Joe Root) जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा, जिसका आज शनिवार को तीसरा दिन है। इंग्लैंड अपनी दोनों पारियां खेल चुका है और रूट ने इन दोनों पारियों में शतक जड़े हैं। शनिवार को तीसरे दिन रूट ने दूसरी पारी में शतक जड़ा, जो उनका 34वां टेस्ट शतक है। उन्होंने इसी के साथ इंग्लैंड के महान खिलाड़ी एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम 33 टेस्ट शतक थे।
जो रूट (Root) विराट कोहली (Virat Kohli) से तो पहले ही आगे निकल चुके हैं। उनका फोकस अब सचिन के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड पर है, लेकिन इससे पहले वो गावस्कर, लारा, जयवर्धने और यूनिस खान का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं, जिनके नाम 34-34 टेस्ट शतक हैं और ये महारिकॉर्ड टूटना तय है, क्योंकि रूट (Root) अपने पीक पर हैं।
Updated 22:11 IST, August 31st 2024