अपडेटेड 22 October 2024 at 13:03 IST
स्टार भारतीय क्रिकेटर के पिता 'क्लब में करा रहे थे धर्म परिवर्तन', गंभीर आरोप के बाद खिलाड़ी पर एक्शन
भारत की स्टार महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज के पिता पर क्लब में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है। भारतीय खिलाड़ी की मेंबरशिप कैंसिल कर दी गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Jemimah Rodrigues Father: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज के पिता पर गंभीर आरोप लगाया गया है। मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने रोड्रिगेज के पिता पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। हाल ही में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वालीं जेमिमा रोड्रिगेज की मेंबरशिप भी कैंसिल कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिमखाना क्लब ने ये दावा किया है कि भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर के पिता पर हालिया गतिविधियों पर सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद जिमखाना के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जेमिमा रोड्रिगेज के पिता पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट में खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी के हवाले से कहा गया है कि जेमिमा रोड्रिग्स को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता 20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अनुसार रद्द कर दी गई थी।
खार जिमखाना प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने कहा कि जेमिमा के पिता ने एक संगठन के हिस्से के रूप में 35 कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लगभग डेढ़ साल तक राष्ट्रपति भवन का उपयोग किया। हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज़ नामक संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए राष्ट्रपति भवन बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किये। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था। उन्होंने आगे कहा कि हम देशभर में धर्म परिवर्तन के गतिविधियों के बारे में सुनते हैं लेकिन ये काम हमारे नाक के नीचे से हो रहा था।
Advertisement
जेमिमा रोड्रिगेज का नहीं आया जवाब
बता दें कि जेमिमा रोड्रिगेज की सदस्यता रद्द करने का निर्णय रविवार को मुंबई में वार्षिक आम सभा की बैठक में लिया गया। क्रिकेटर और उनके पिता ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Advertisement
जेमिमा रोड्रिगेज को लेकर मिताली का बड़ा बयान
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब चयनकर्ता हरमनप्रीत कौर की जगह किसी और को कप्तान बनाए। मिताली ने कहा कि मेरे अनुसार जेमिमा रोड्रिगेज इस रोल के लिए सही विकल्प हैं क्योंकि वो अभी काफी युवा हैं और मैदान पर ऊर्जा में दिखती हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 13:03 IST