अपडेटेड 29 November 2025 at 10:48 IST
दोस्ती हो तो ऐसी… मुश्किल घड़ी में स्मृति मंधाना का साथ देने के लिए जेमिमा ने उठाया बड़ा कदम, सुनील शेट्टी भी हुए मुरीद
Jemimah Rodrigues-Smriti Mandhana: जेमिमा रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना का मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग (WBBL) को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Jemimah Rodrigues-Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना इस समय मुश्किल समय से गुजर रही हैं। उनके पिता की तबीयत खराब होने के बाद उनकी शादी पोस्टपोन हो गई। ऊपर से ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि स्मृति के मंगेतर पलाश मुच्छल ने उन्हें कथित तौर पर चीट किया है। इन सबके बीच, उनकी दोस्त और साथी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है।
जेमिमा रोड्रिग्स ने स्मृति मंधाना का मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग (WBBL) को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस कदम की बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी भी जमकर तारीफें कर रहे हैं।
स्मृति मंधाना के लिए जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा फैसला
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में शादी करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही क्रिकेटर के पिता की तबीयत खराब हो गई। हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अब वो घर लौट आए हैं। ऐसे में जेमिमा ने WBBL को बीच में ही छोड़ने और इंडिया में स्मृति के पास रुकने का फैसला किया है।
गुरुवार को जेमिमा की WBBL फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट ने ऐलान किया था कि खिलाड़ी ने अपनी दोस्त स्मृति को सपोर्ट करने के लिए भारत में रहने की रीक्वेस्ट की है। उनके इस कदम की बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने भी जमकर तारीफ की है।
Advertisement
जेमिमा रोड्रिग्स के मुरीद हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए खुशी जताई है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए जेमिमा को सराहते हुए लिखा- “सुबह-सुबह सबसे पहले इस लेख पर नजर पड़ी और मेरा दिल भर आया। स्मृति के साथ रहने के लिए जेमिमा ने WBBL छोड़ दिया। कोई बड़ा बयान नहीं दिया, बस शांति से एकजुटता दिखा रही हैं। असली टीममेट्स यही करते हैं। सिंपल, सीधा और सच्चा”।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 29 November 2025 at 10:48 IST