अपडेटेड 3 February 2024 at 15:58 IST
बूम-बूम बुमराह...जसप्रीत ने चलाया 'ब्रह्मास्त्र', ओली पॉप हुए 'गुमराह'; सोशल मीडिया पर उठी ये मांग
जसप्रीत बुमराह ने चलाया ब्रह्मास्त्र, उड़ाया ओली पॉप का मिडिल स्टंप। फैंसलने सोशल मीडिया पर दिए तरह-तरह के रिएक्शन।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England 2nd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में इंग्लैंड के सामने 396 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी अभी तक 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन भी पार नही कर पाई है।
पिछले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के ओली पॉप ने शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका दिलाई थी। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमरहा ने एक ऐसी यॉर्कर फेंकी जिसे पोप जब तक समझ पाते तबतक तो मिडिल स्टंप हवा में उड़ गया। बुमराह की इस पारी को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बुमराह की यॉर्कर में गुमराह हुए ओली पॉप
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दिन के दूसरे सत्र के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। लंच के तुरंत बाद बुमराह के दूसरे स्पैल में उन्होंने जो रूट और ओली पोप के दो विकेट झटके और इंग्लैंड को भारी परेशानी में डाल दिया। बुमराह ने आउटस्विंगर के साथ रूट का विकेट लेने के बाद 28वें ओवर में एक तेज यॉर्कर के साथ ओली पोप के स्टंप को उड़ा दिया।
10 पारियों में यह 5वीं बार था जब बुमराह ने पोप को आउट किया। पोप का विकेट इसलिए भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि उन्होंने ने हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 196 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी पारी से ही मैच में पासा पलट गया था। अब जसप्रीत बुमराह ने तेज तर्रार आउटस्विंगर की तो पोप किसी तरह हटते हुए उसे रोकना चाहते थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सफल नहीं हो सके।
Advertisement
बुमराह की आउट स्विंगर पोप का मिडिल स्टंप ले उड़ी
गेंद बैट के नीचे निकलती हुई मिडिल स्टंप ले उड़ी। पोप उसी अवस्था में हक्का-बक्का खड़े रह गए, जबकि भारतीय टीम जश्न में डूब गई। पोप का विकेट विजाग में मैच के दूसरे सत्र में इंग्लैंड द्वारा खोया गया चौथा विकेट था।
यह भी पढ़ें- यशस्वी ने तोड़ डाला सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही गावस्कर-कांबली से निकल जाएंगे आगे - Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 15:46 IST