अपडेटेड 29 December 2024 at 12:03 IST

सच कहते हैं विराट, '8वां अजूबा हैं बुमराह'... बदला 148 सालों का इतिहास, अब ये रिकार्ड टूटना नामुमकिन!

Jasprit Bumrah: एक जमाना था जब दुनियाभर के बल्लेबाज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस से खौफ खाते थे। जसप्रीत बुमराह तीनों से आगे निकल चुके हैं।

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah overpass malcolm marshall joel garner best test average record
जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास | Image: bcci

Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह, आज की तारीख में जब भारतीय फैंस की जुबान पर ये नाम आता है तो उसके साथ एक चीज की गारंटी होती है, वो है भरोसा। जब गेंद बुमराह के हाथ में होती है तो फैंस को उम्मीद रहती है कि ये गेंदबाज किसी परिस्थिति से मैच को भारत के पाले में मोड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने दूसरी पारी में ट्रेविस हेड का विकेट लेकर इतिहास रचा।

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में स्पेशल 'डबल सेंचुरी' पूरी कर ली है। जी हां, उनके नाम अब 200 टेस्ट विकेट हो चुका है। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। हालांकि, इस उपलब्धि के अलावा बुमराह ने एक और बड़ा कीर्तिमान किया और 148 सालों से चले आ रहे टेस्ट क्रिकेट का इतिहास ही बदल दिया।

बुमराह के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक जमाना था जब दुनियाभर के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के 3 गेंदबाज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस के नाम से खौफ खाते थे। किसको पता था कि एक दिन ऐसा आएगा जब एक भारतीय गेंदबाज इन तीनों महान गेंदबाजों के रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास लिखेगा। जी हां, बुमराह ने ये असंभव कारनामा कर दिया है। वो अब टेस्ट क्रिकेट के बादशाह बन गए हैं। उन्होंने ऐसा काम किया है जिसके आसपास भी आना किसी युवा भारतीय गेंदबाज का सपना होगा।

टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 20 से कम के औसत के साथ 200 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 20.97 की औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में 376 विकेट चटकाए। तीसरे नंबर पर जोएल गार्नर हैं जिन्होंने 20.97 की औसत से 259 विकेट चटकाए।

Advertisement

जब विराट ने कहा था- आठवां अजूबा हैं बुमराह

इसी साल टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद जब भारतीय टीम घर लौटी थी तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया था। ऐसा लगा जैसे मरीन ड्राइव पर पूरा मुंबई उतर आया है। तब विराट कोहली ने बुमराह की तारीफ में कहा था कि 'बुमराह इस दुनिया का 8वां अजूबा हैं। बता डेन कि टी20 वर्ल्ड कप जिताने में भी बुमराह का अहम योगदान रहा था और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सुनील गावस्कर के पैरों में गिरे नीतीश रेड्डी के पिता, चूमा हाथ और फिर... दिल छू रहा ये VIDEO

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 December 2024 at 12:03 IST