sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:11 IST, February 4th 2025

ये डर अच्छा लगा... टेस्ट सीरीज के महीने बाद भी बुमराह के नाम से कांप रहा ऑस्ट्रेलियाई स्टार, VIDEO देख भारतीयों का सीना चौड़ा

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का ऐसा खौफ बैठ गया कि वो एक महीने बाद भी खत्म नाम नहीं हो रहा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
jasprit bumrah nightmare for mitchell marsh his 4 year old nephew copy Indian pacer bowling style
jasprit bumrah nightmare for mitchell marsh his 4 year old nephew copy Indian pacer bowling style | Image: X and Cricket Australia

Border Gavaskar Trophy: पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को भले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामनना करना पड़ा था लकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का खौफ अभी भी कंगारुओं के दिलो-दिमाग पर बुरी तरह से छाया हुआ है। जिसका खुलासा वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुद कर रहे हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने बिशन सिंह बेदी का भी 31 विकेट लेने के रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुमराह का कौऱ कंगारू बल्लेबाजों में इस कदर बैठ गया कि सीरीज खत्म होने क महीने बाद भी वो उन्हें किसी बुरे सपने की याद दिलाता रहता है।

बीजीटी में मिचेल मार्श का फ्लॉप शो

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से ही बाहर कर दिया गया। मार्श श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए। मार्श को चोट भी लग गई थी। मार्श ने अब खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद अब उनका खौफ अबतक पीछा नहीं छोड़ रहा। मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स में खुलासा किया कि वो अबतक जसप्रीत बुमराह के खौफ से उबर नहीं पाए हैं।

Jasprit Bumrah injury update, SCG Test: India fast bowler suffered back  spasm and is being monitored, confirms Prasidh Krishna | Sporting News  Australia

मिचेल मार्श में अब तक छाया हुआ बुमराह का खौफ

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स में मिचेल मार्श ने बताया कि उनका भतीजा टेड एक दिन उनके साथ गार्डन में क्रिकेट खेल रहा था। वो सिर्फ चार साल का है और वो बुमराह के एक्शन से मुझे गेंदबाजी कर रहा था, वहीं भी उन्हें गेंद खेलने में दिक्कत हुई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ये बात मजाकिया लहजे में कही लेकिन ये बात बिल्कुल सही है कि पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने इस खिलाड़ी को सांस तक नहीं लेने दी।

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे बुमराह

बुमराह ने सिर्फ मार्श ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाजों की भी नींदें उड़ा दी थी। ये खिलाड़ी 5 टेस्ट में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने में कामयाब रहा। बुमराह ने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा 39 मेडन ओवर फेंके। उनकी बॉलिंग एवरेज महज 13.06 रही जो कि सच में कमाल है। टीम इंडिया भले ही ये टेस्ट सीरीज हार गई लेकिन इसके बावजूद बुमराह ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

ये भी पढ़ें- BREAKING: जसप्रीत बुमराह ENG के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका, वरुण चक्रवर्ती को मिली जगह

अपडेटेड 20:11 IST, February 4th 2025