अपडेटेड 7 February 2024 at 23:52 IST

इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद बुमराह की ‘बूम-बूम’, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

Follow : Google News Icon  
Indian Fast Bowler Jasprit Bumrah
भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह | Image: BCCI

Jasprit Bumrah Makes Records After Phenomenal Bowling Against England: दुनियाभर में इस समय तेज गेंदबाजी में कुछ ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के साथ तहलका मचाया हुआ है और इनमें एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी है। 

विशाखापटनम (Vishakhapatnam) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाकर बुमराह (Bumrah) ने न केवल टीम इंडिया (Team India) की जबरदस्त वापसी कराई है, बल्कि खुद भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई है। कातिलाना गेंदबाजी के बाद बुमराह की ‘बूम-बूम’ हो गई है। बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन के बाद दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हैं और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है।

शानदार गेंदबाजी के साथ बुमराह ने रचा इतिहास

बता दें कि बुमराह (Bumrah) ने टेस्ट का नंबर-1 एक गेंदबाज बनने के साथ ही एक खास कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल बुमराह क्रिकेट इतिहास में सभी फॉर्मेट्स में नंबर-1 गेंदबाज बनने वाले पहले बॉलर बन गए हैं। बता दें कि बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में पहली बार नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। 

Advertisement

इससे पहले बुमराह वनडे (ODI) और T20 में नंबर-1 गेंदबाज रह चुके हैं। इसी के साथ वो तीनों फॉर्मेंट्स (वनडे, T20 और टेस्ट) में नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले इतिहास के पहेल गेंदबाज बने हैं। इस शानदार कीर्तिमान के अलावा बुमराह ने एक और शानदार रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल बुमराह (Bumrah) टेस्ट में नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर रहे हैं। 

अश्विन को पछाड़ कर बने नंबर-1

Advertisement

आंकड़ों पर ज्यादा विश्वास न करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी के बाद दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज (No.1 Test Bowler) बन गए हैं। ICC की ओर से बुधवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने बड़ा धमाका करते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वाइजैग में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर भारतीय टीम की 106 रन से बड़ी जीत के हीरो रहे बुमराह 3 स्थानों की छलांग के साथ नंबर-1 पर आ गए हैं। बता दें कि बुमराह ने मैच में 9 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में 6, जबकि दूसरी पारी में उन्हें 3 विकेट मिले थे। बता दें कि बुमराह ने अपने हमवतन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Aswhin), साउथ अफ्रीका (South Africa) के कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पैट कमिंस (Pat Cummins) को पछाड़ कर पहले स्थान पर कब्जा किया है।

ये भी पढ़ें- अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के तो ICC भी हो गया बुमराह का फैन, घातक गेंदबाजी का दे दिया बड़ा ईनाम

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 17:09 IST