sb.scorecardresearch

Published 14:34 IST, September 21st 2024

जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा, विकेट से मदद नहीं मिलने पर अपनाया ये फॉर्मूला

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद बांग्लादेश की पहली पारी में 50 रन देकर चार विकेट लिए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Jasprit Bumrah's milestone
Jasprit Bumrah achieves 400 international wickets. | Image: BCCI

भारतीय तेज गेंदबाजी के स्टार जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पिच से मदद नहीं मिलने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते समय अपनाई रणनीति का सहारा लिया जो आखिर में कारगर साबित हुई। बुमराह ने विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद बांग्लादेश की पहली पारी में 50 रन देकर चार विकेट लिए।

उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘‘मेरे पास इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था क्योंकि जब मैं लेंथ पर गेंद कर रहा था तो उससे कोई फायदा नहीं हो रहा था। इसके अलावा गेंद रिवर्स भी नहीं हो रही थी।’’

बुमराह ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे कुछ नया करने की जरूरत थी। जब विकेट से मदद नहीं मिल रही हो फिर एक गेंदबाज के रूप में आपको कुछ प्रयोग करने पड़ते हैं। इसलिए मैंने उन रणनीति को आजमाया जिनका उपयोग में घरेलू क्रिकेट में खेलते समय करता था। आज यह रणनीति कारगर साबित हुई और इस प्रयोग से मुझे मदद मिली।’’

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का रिकॉर्ड 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अब तक कुल 36 टेस्ट खेले हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उन्होंने 20.7 की औसत से 159 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में बुमराह के नाम 149 विकेट हैं। दाएं हाथ के पेसर ने T20I में 89 विकेट चटकाए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत को शतक जड़ने से पहले क्यों आया बांग्लादेशी कप्तान पर तरस? मैदान पर गजब ड्रामा, VIDEO वायरल

Updated 14:34 IST, September 21st 2024