अपडेटेड 9 July 2025 at 14:53 IST

IND vs ENG: लॉर्ड्स में होगी असली टक्कर, एक तरफ बुमराह तो दूसरी ओर आर्चर, ऐसी होगी भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग XI?

India vs England: टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आराम के बाद इंग्लैंड का जीना-हराम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, लॉर्ड्स में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में भी दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकती है।

Follow : Google News Icon  
jasprit bumrah and jofra archer in action team india and England playing xi for lords test
लॉर्ड्स में होगी असली टक्कर, एक तरफ बुमराह तो दूसरी ओर आर्चर | Image: BCCI/X

India vs England 3rd Test Lords: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मैच में शुभमन गिल की टीम ने शानदार वापसी की और अंग्रेजों को 336 रनों से धूल चटाई। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 'क्रिकेट के मक्का' यानी लॉर्ड्स में होगा। सही मायने में देखें तो इसी टेस्ट से ये फैसला होगा कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का असली हकदार कौन है।

टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आराम के बाद इंग्लैंड का जीना-हराम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, लॉर्ड्स में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में भी दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकती है।

लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह IN कृष्णा OUT

एजबेस्टन में टीम इंडिया मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को आराम देकर आकाश दीप को खिलाने का फैसला किया था। उनका ये निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में ये तो साफ है कि लॉर्ड्स में बुमराह की वापसी तो होगी, लेकिन आकाश दीप बाहर नहीं होंगे। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जो पिछले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुन नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

Advertisement

बात करें इंग्लैंड की तो प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर के साथ-साथ तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की भी एंट्री हो सकती है। ब्रायडन कार्स और जोश टंग को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर

Advertisement

इसे भी पढ़ें: लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर ने फिर कराई सर्जरी? पोस्ट ने मचाई खलबली, फैंस बोले- और कितना दर्द सहेगी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 14:53 IST