अपडेटेड 14 December 2024 at 14:33 IST

जेसन गिलेस्पी ने क्यों तोड़ा पाकिस्तान क्रिकेट से नाता? कोच पद से इस्तीफा की वजह आई सामने

जानकार सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने गिलेस्पी के लिये काफी परेशानियां खड़ी कर दी थी।

Follow : Google News Icon  
Jason Gillespie
Jason Gillespie | Image: X

जेसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के लिये राष्ट्रीय टीम के चयन में सलाह नहीं लिये जाने के कारण पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच का पद छोड़ दिया है ।

जानकार सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने गिलेस्पी के लिये काफी परेशानियां खड़ी कर दी थी । गिलेस्पी को एक महीना पहले ही सफेद गेंद की टीमों के मुख्य कोच के पद की भी पेशकश की गई थी ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ हालात ऐसे बनाये गए कि आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर गिलेस्पी को टीम से जुड़े अधिकांश फैसलों से अलग रखा गया ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनके अनुरोध के बावजूद बोर्ड ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार को आगे नहीं बढाया । इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टेस्ट टीम उनसे मशविरा किये बिना चुन ली गई।’’

सूत्र ने कहा ,‘‘ गिलेस्पी इस बात से खुश नहीं थे कि नीलसन का करार आगे नहीं बढाया गया । बोर्ड ने सीमित ओवरों के प्रारूप के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद की सिफारिश पर उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से शाहिद इस्लाम को सहयोगी स्टाफ में चुना।’’ इससे पहले सीमित ओवरों की टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने भी इस्तीफा दे दिया था ।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ICC के साथ PCB की 'सीक्रेट डील'! पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के बदले की बड़ी डिमांड, किसका नुकसान?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 December 2024 at 14:33 IST