अपडेटेड 12 September 2024 at 12:53 IST
गौतम गंभीर ने कराई ईशान किशन की वापसी? अचानक बने टीम का हिस्सा तो सब हुए हैरान, जानें पूरा मामला
Ishan Kishan Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर में मैच से ठीक पहले ईशान किशन को India-C की टीम में जगह मिली।
- खेल समाचार
- 3 min read

Ishan Kishan Playing Duleep Trophy: लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह के लिए तरस रहे युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ishan Kishan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर में उन्हें इंडिया-सी (INDIA-C) की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि चयनकर्ताओं ने जो स्क्वॉड जारी की थी उसमें ईशान किशन का नाम शामिल नहीं था। जब बुधवार को फैंस ने उन्हें इंडिया-बी (INDIA-B) की तरफ से खेलते देखा तो सब कन्फ्यूज हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के कहने पर बीसीसीआई ने ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में चुना है। अनंतपुर में इंडिया-बी का सामना इंडिया-सी से हो रहा है। इस मुकाबले में स्टार युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह भी खेल रहे हैं।
अचानक कैसे हुई ईशान किशन की एंट्री?
बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने ईशान किशन को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया था। उसमें लिखा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन मौजूदा अखिल भारतीय बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान लगी कमर की चोट के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और तेजी से सुधार सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर के बाद कई खिलाड़ियों का चयन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ। शुभमन गिल, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को दलीप ट्रॉफी से रिलीज कर दिया। हालांकि, उसके बाद भी दूसरे दौर के लिए ईशान किशन को जगह नहीं मिली थी, लेकिन बुधवार को अचानक उन्हें इंडिया-सी की टीम में जोड़ा गया।
Advertisement
फैंस ने बनाया था BCCI पर दबाव
दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर से पहले सोशल मीडिया पर 'ब्रिंग बैक ईशान किशन' नाम से ट्रेंड चलाई गई थी। फैंस बीसीसीआई से ईशान की वापसी की मांग कर रहे थे। अब ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि इस मामले पर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एक्शन लिया और ईशान किशन की दलीप ट्रॉफी 2024 में एंट्री कराई।
Advertisement
IND B vs IND C की प्लेइंग XI
इंडिया-बी की प्लेइंग XI: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर
इंडिया-सी की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अंशुल कंबोज, बाबा इंद्रजीत, इशान किशन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, मयंक मारकंडे, विजयकुमार विशक, संदीप वारियर
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 September 2024 at 12:53 IST