अपडेटेड 3 November 2024 at 08:46 IST

बुरे फंसे ईशान किशन, टीम इंडिया पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप, मिल सकती है बड़ी सजा? जानें पूरा मामला

Ball Tempering Allegation On India A Team: भारत की ए टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है। मैदान पर ईशान किशन और अंपायर के बीच जमकर बहस हुई।

Follow : Google News Icon  
Ishan Kishan
Ishan Kishan | Image: AP

India A vs Australia A: रोहित शर्मा एंड कंपनी से पहले भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। मकॉय में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया मुसीबत में फंस गई है। भारत की ए टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया गया है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच के चौथे दिन मैदान पर खूब बवाल मचा। भारतीय टीम अंपायर के बॉल बदलने की आदेश से नाराज दिखी। ईशान किशन और अंपायर के बीच जमकर बहस हुई और इसी वजह से चौथे दिन का खेल काफी देर से शुरू हुआ।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मकॉय में खेले जा रहे मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही बवाल मचा। अंपायर शॉन क्रेग ने बॉल बदलने का फैसला किया जिससे टीम इंडिया काफी निराश दिखी। इसी बीच ईशान किशन और अंपायर के बीच जमकर बहस हुई और इस वजह से ईशान को बड़ी सजा भी मिल सकती है।

भारतीय टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी मैच में अंपायर शॉन क्रेग ने भारत की ए टीम पर बड़ा आरोप लगाया। स्टंप माइक पर उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ये बोलते हुए सुना गया कि आपने गेंद के साथ छेड़खानी की है जिसकी वजह से इसपर खरोंच के निशान है और हमें गेंद बदलना पड़ रहा है। अप देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

ईशान किशन को मिलेगी सजा?

Advertisement

जब अंपायर शॉन क्रेग ने गेंद बदलने का फैसला किया तो भारत-ए के खिलाड़ी ईशान किशन नाराज हो गए और उन्होंने अंपायर से बहस की। स्टंप माइक पर अंपायर को ये कहते हुए सुना गया कि अब इस मामले में कोई डिस्कशन नहीं होगी। इसपर ईशान किशन ने रिप्लाई किया कि क्या हम इसी गेंद से खेलने वाले हैं? ये तो कोई बातचीत नहीं हुई, ये मूर्खतापूर्ण फैसला है। विकेट कीपर के इतना कहते ही अंपायर आगबबूला हो गए और उन्होंने कहा कि वो इस बात की शिकायत करेंगे, ये बर्दाश्त के बाहर है।

बता दें कि इस मामले की अब जांच हो सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जानबूझकर गेंद से छेड़छाड़ की है तो उसमें शामिल खिलाड़ियों पर बैन लग सकता है।

Advertisement

भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ए की टीम पहली पारी में सिर्फ 107 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 195 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कोरबोर्ड पर 312 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: सरफराज खान के साथ नहीं हो रहा इंसाफ? गंभीर-रोहित पर फूटा गुस्सा, जानें पूरा मामला

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 November 2024 at 08:46 IST