अपडेटेड 27 December 2023 at 16:12 IST

Ishan Kishan को कहीं महंगा ना पड़ जाए ये ब्रेक, जानें अब टेस्ट टीम में जगह बनाना क्यों होगा मुश्किल

Ishan Kishan ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले BCCI से ब्रेक की मांग की। अब ईशान किशन के लिए ये ब्रेक कहीं महंगा ना पड़ जाए।

Follow : Google News Icon  
Ishan Kishan
Ishan Kishan | Image: AP

Ishan Kishan: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जब टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया था तो उस वक्त ईशान किशन का नाम उसमें शामिल था। लेकिन टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ईशान किशन ने बीसीसीआई ने ब्रेक की मांग की और BCCI ने उनकी ये मांग पूरी की। अब ईशान किशन के लिए ये ब्रेक कहीं महंगा ना पड़ जाए

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 
  • टेस्ट सीरीज से पहले ईशान किशन ने मांगा सीरीज से ब्रेक 
  • कहीं ईशान किशन को महंगा ना पड़ जाए ये ब्रेक

केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बना दिए थे और वे नॉट आउट हैं। ऊपर से ऋषभ पंत टेस्ट में भारतीय सिलेक्टर्स की पहली पसंद है। अगर पंत फिट हो जाते हैं तो ईशान किशन के लिए टेस्ट की राह और कठिन हो जाएगी। अगर ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक नही लेते तो उनके टेस्ट करियर में बदलाव हो सकता था।

ईशान किशन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

ईशान किशन ने दो टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 39 की औसत से 78 रन और 1 अर्धशतक लगाया है। टेस्ट में हाई स्कोर नाबाद 52 रन है।

यह भी पढ़ें- Christmas के अगले दिन से KL Rahul का 'स्पेशल कनेक्शन', जड़ा अर्धशतक तो सामने आए ये 3 रिकॉर्ड

Advertisement


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 December 2023 at 13:39 IST