अपडेटेड 26 December 2023 at 16:50 IST
स्मृति मंधाना के साथ KBC शो पर पहुंचे ईशान किशन, पूछा अमिताभ से ऐसा मजेदार सवाल, बुरे फंसे 'सरकार'
ईशान किशन सोमवार को स्टार भारतीय महिला ओपनर स्मृति मंधाना के साथ KBC शो पर पहुंचे।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ishan Kishan in KBC: टीम इंडिया के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) फिलहाल ब्रेक पर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ईशान ने हैरान करने वाला फैसला लिया। क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद युवा क्रिकेटर सोमवार को स्टार भारतीय महिला ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ KBC शो पर पहुंचे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ वो जमकर मस्ती करते दिखे और एक समय तो 'सरकार' एक्टर को भी संकट में डाल दिया।
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो पर यूं तो अमिताभ बच्चन सबसे सवाल पूछते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जब गेस्ट अपने सवाल से उन्हें फंसाने में कामयाब होते हैं। ईशान किशन ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने अमिताभ से एक ऐसा प्रश्न पूछा जिससे वो अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर सके।
ईशान के सवाल पर फंसे अमिताभ बच्चन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें KBC पर गेस्ट प्लेयर बनकर पहुंचे ईशान किशन दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये थी कि ईशान ने पहले 4 ऑप्शन दे दिए और उसके बाद प्रश्न किया।
ईशान किशन ने कहा, सर आपके पास चार ऑप्शन है- खुदा गवाह, सरकार, डॉन और शहंशाह। आप अपनी पत्नी जाया बच्चन के आगे कौन सा टाइटल लगाना पसंद करेंगे। उनके सवाल से शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। उनके साथ बैठीं स्मृति मंधाना भी ठहाका लगाने लगीं। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने थोड़ा वक्त लिया और कहा कि भाई साहब इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए कि ये टाइटल होगा 'सरकार।'
Advertisement
इसे भी पढ़ें: सचिन से पहली बार मिलते ही ईशान किशन ने की थी बड़ी गलती, मांगी माफी; KBC में अमिताभ को बताया सच
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2023 at 16:50 IST