अपडेटेड 14 May 2025 at 16:23 IST
रोहित-कोहली अब एक फॉर्मेट प्लेयर, T20I के बाद टेस्ट से भी संन्यास, तो क्या A+ ग्रेड से हो गए बाहर? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद से ये चर्चाएं होने लगी कि सिर्फ एक फॉर्मेट खेलने वाले इन खिलाड़ियों को क्या बीसीसीआई Grade A+ में रखेगी?
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma-Virat Kohli, BCCI Central Contract: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अब इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है जिसके बाद दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते नजर आने वाले हैं।
बीसीसीआई ने कुछ समय पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी। जिसके मुताबिक, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को BCCI ने A+ कैटेगरी में रखा था। जिसके अनुसार, खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ की रूपए दिए जाएंगे। लेकिन अब तो कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तो क्या अब इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की A+ कैटेगरी से बाहर कर दिया जाएगा?
क्या रोहित-कोहली को नहीं मिलेगी ग्रेड A+ में जगह?
इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से ताजा अपडेट आया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि कोहली और रोहित भले ही अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेले लेकिन उनका ग्रेड घटाया नहीं जाएगा। सैकिया ने कहा,
"भले ही रोहित और कोहली ने टी20 के बाद टेस्ट से भी संन्यास का एलान कर दिया है, लेकिन वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं। इसलिए इन दोनों को केंद्रीय अनुबंध के ग्रेड A+ की सुविधा मिलती रहेगी।"
रोहित-कोहली को नहीं किया जाएगा ग्रेड A+ से बाहर
बीसीसीआई ने पिछले महीने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी। इस कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। चार खिलाड़ियों (विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह) को ग्रेड A+ कैटेगरी में रखा गया है। अब भले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है पर इन दोनों खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी के बाहर नहीं किया जाएगा।
Advertisement
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
आपको बता दें कि भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसके बाद पांच दिन के अंदर ही विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। देखना अब ये है कि रोहित और कोहली जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी लेता है।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 16:23 IST