अपडेटेड 5 February 2024 at 09:02 IST

इरफान पठान ने शादी के 8 साल बाद दिखाई पत्नी की पहली झलक, हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं वाइफ

अपनी शादी की 8वीं सालगिरह पर इरफान पठान ने वाइफ के साथ तस्वीर शेयर की और साथ ही एक रोमांटिक पोस्ट लिखा।

Follow : Google News Icon  
irfan pathan wife
इरफान पठान की पत्नी | Image: instagram

Irfan Pathan Wife: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पहली बार अपनी बेगम की झलक दिखाई है। अपनी शादी की 8वीं सालगिरह पर पठान ने वाइफ के साथ तस्वीर शेयर की और साथ ही एक रोमांटिक पोस्ट लिखा। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। अक्सर बुर्का में रहने वाली इरफान पठान की पत्नी का खुला चेहरा देखकर फैंस बेहद खुश हैं और उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इरफान पठान ने अपनी पत्नी सफा बेग के साथ शादी की 8वीं सालगिरह सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्होंने वाइफ के लिए दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी पत्नी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

इरफान ने पहली बार दिखाया पत्नी का चेहरा

इरफान पठान ने 8 साल पहले सफा बेग के साथ निकाह किया था। लेकिन उनकी पत्नी कैसी दिखतीं हैं ये अब तक किसी को पता नहीं था क्योंकि वो अक्सर बुर्का में दिखती थीं। इस बीच इरफान ने अपनी 8वीं सालगिरह पर फैंस के सामने पहली बार अपनी पत्नी के फेस को रिविल किया। उन्होंने रोमांटिक नोट में लिखा- ''अनंत भूमिकाएं एक ही आत्मा द्वारा निभाई जाती हैं - मूड बूस्टर, कॉमेडियन, संकटमोचक, और मेरे बच्चों की निरंतर साथी, दोस्त और मां। इस खूबसूरत यात्रा में, मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में संजोता हूं। 8वीं मुबारक हो।

बता दें कि इरफान पठान ने सफा बेग से साल 2016 में शादी की थी। खूबसूरत कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम इमरान पठान और सुलेमान पठान है। बतौर क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने शुरुआती करियर में खूब धमाल मचाया। बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली जिसके बाद वो टीम से ड्रॉप कर दिए गए। इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 103 आईपीएल मैचों में 80 विकेट चटकाए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL से पहले सामने आया कैप्टन कूल MS Dhoni का नया लुक, झलक देख फैंस हुए कायल


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 08:32 IST