Published 17:14 IST, September 23rd 2024
क्रिकेट इतिहास के सबसे मजेदार अंपायर बिली बोडेन की इरफान पठान ने उतारी नकल, की टेढ़ी उंगली और फिर...
पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट इतिहास के सबसे मजेदार अंपायर बिली बोडेन की नकल उतारी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Cricket News: क्रिकेट इतिहास में जब भी सबसे मजेदार अंपायर (Umpire) की बात आती है तो पहला नाम बिली बोडेन (Billy Bowden) का ही आता है। क्रिकेट के खेल में सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि अंपायरिंग भी मजेदार हो सकती है ये बिली बोडेन (Billy Bowden) दुनिया को बता चुके हैं।
अपने अतरंगी स्टाइल के लिए मशहूर बिली बोडेन (Billy Bowden) इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में अंपायरिंग कर रहे हैं, जहां पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनकी नकल उतारी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दुनिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के बीच होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का 2024 सीजन जोधपुर, सूरत और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आयोजित हो रहा है। 20 सितंबर को कोणार्क सूर्यास ओडिशा और मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के बीच मुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। इसी मैच के दौरान इरफान पठान बिली बोडेन की नकल उतारते नजर आए थे।
बिली बोडेन के पास जाकर लिए मजे
2024 लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में कोणार्क सूर्यास ओडिशा (Konark Suryas Odisha) टीम की कप्तानी कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के खिलाफ लीग के पहले मैच में दिग्गज बिली बोडेन से मजे लिए।
दरअसल इरफान (Irfan) की टीम बॉलिंग कर रही थी। इस दौरान विकेट का मौका बना। खिलाड़ी अपील कर रहे थे और बिली बोडेन ऑन फील्ड अंपायरिंग कर रहे थे। बिली बोडेन ने उंगली टेढ़ी करने के अपने अतरंगी अंदाज में आउट दिया तो इरफान पठान उनके साथ खड़े होकर उनके जैसे ही टेढ़ी उंगली करने लगे। इसे देखकर बिली बोडेन हंसने लगे।
दूसरी पारी के तीसरे ओवर में हुआ वाक्या
ये वाक्या दूसरी पारी के तीसरे ओवर में हुआ, जब मणिपाल टाइगर्स 105 रनों का पीछा कर रही थी। इरफान ने बोडेन के साथ खड़े होकर उनके स्टाइल में आउट का इशारा किया, जिसे देखकर बोडेन खुद भी हंस पड़े। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं। बता दें कि बिली बोडेन के टेढ़ी उंगली वाले इशारे को क्रिकेट की भाषा में ‘क्रुक्ड फिंगर ऑफ डूम’ आउट सिग्नल कहा जाता है।
बता दें कि बिली बोडेन इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग से संन्यास ले चुके हैं। वो अब सिर्फ T20 लीग टूर्नामेंट्स और घरेलू टूर्नामेंट्स में ही अंपायरिंग करते हैं। 61 वर्षीय बिली बोडेन ने 395 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है।
ये भी पढ़ें- भारत को छोड़कर सभी बड़ी टीमों पर लगा ये कलंक, कभी नहीं भूल पाएंगे क्रिकेट फैंस; जानिए पूरा मामला
Updated 17:14 IST, September 23rd 2024