अपडेटेड 10 February 2024 at 17:14 IST
'इसका क्या मतलब निकलता है...' तो क्या ईशान किशन के डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने पर भड़क गए इरफान पठान?
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भी ईशान किशन को टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। इस बीच अब इरफान पठान ने एक पोस्ट कर कटाक्ष किया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Irfan Pathan vents out frustration, calls out cricketer for not playing domestic cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों (Test Match) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज से बाहर हो गए हैं।
कोहली (Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बाहर होना तो समझ में आता है, क्योंकि कोहली (Kohli) निजी कारणों की वजह से फैमिली के साथ हैं, जबकि अय्यर (Iyer) चोट की वजह से सिलेक्शन (Selection) के दायरे में नहीं आए हैं, लेकिन एक नाम, जिसे लेकर फैंस काफी हैरान हैं, वो है ईशान किशन (Ishan Kishan)। भारतीय टीम का ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicketkeeper Batsman) एक बार फिर टीम में वापसी करने से चूक गया है। इस बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी नाराज नजर आ रहे हैं। पठान (Pathan) ने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर उन खिलाड़ियों पर भड़ास निकाली है, जो घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन बराबर प्रैक्टिस कर रहे हैं।
इरफान ने पूछे तीखे सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम चयन के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बिना नाम लिए ईशान किशन पर निशाना साधा है। दरअसल उन्होंने ईशान किशन के घरेलू क्रिकेट न खेलने पर सवाल उठाए हैं। इरफान पठान ने ट्वीट में लिखा-
Advertisement
ये वाकई हैरान करने वाला है कि कोई कैसे अभ्यास करने के लिए फिट हो सकता है, लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेल सकता, इसका क्या मतलब निकलता है?
इरफान पठान ने हालांकि इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, मगर फैंस इस पोस्ट को ईशान किशन से जोड़ कर देख रहे हैं।
ईशान ने शुरू किया अभ्यास
Advertisement
बता दें कि ईशान किशन हाल ही में मैदान पर अभ्सास करते हुए नजर आए थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन पिछले कुछ हफ्तों से बड़ौदा के रिलायंस स्टेडियम में पांड्या ब्रदर्स (हार्दिक-क्रुणाल) के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं, मगर वो अपनी टीम झारखंड के लिए रणजी क्रिकेट खेलने से दूरी बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी कुछ दिन पहले ईशान किशन की वापसी पर बयान देते हुए कहा था कि अगर उन्हें टीम में वापस आना है तो उन्हें थोड़ा बहुत क्रिकेट खेलना होगा, हालांकि इसके बाद भी ईशान किशन कोच की बात की अनदेखी कर रणजी मैच नहीं खेल रहे हैं। इस अब पठान बिफर गए हैं।
साउथ अफ्रीका दौरे से हुए थे बाहर
दरअसल ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहने की अपील की थी। सबको उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन उन्हें सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद ये कहा जा रहा था कि वो आखिरी तीन मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इसमें भी नहीं चुना गया, जिसका एक कारण ईशान का टीम मैनेजमेंट की घरेलू क्रिकेट की बात को नजरअंदाज करने को माना जा रहा है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 February 2024 at 16:50 IST