Published 17:04 IST, September 30th 2024
साउथ अफ्रीका टीम की कटी नाक, अफगानिस्तान के बाद इस देश ने चटाई धूल, T20I में हुआ बड़ा उलटफेर
टी20 वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट टीम साउथ अफ्रीका का आयरलैंड जैसी छोटी टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में बुरा हाल कर दिया। आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हराया।
IRE vs SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया। ये वही साउथ अफ्रीका की टीम है जिसने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ दावेदारी पेश की थी।
टी20 वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट टीम साउथ अफ्रीका का आयरलैंड जैसी छोटी टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में बुरा हाल कर दिया। ये सीरीज 1-1 के रिजल्ट के साथ खत्म हुई। यहां अफसोस तो इस बात का हुआ कि सीरीज का विनर निर्धारित करने के लिए तीसरा मुकाबला नहीं था।
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए
अबू धाबी शेख जायद स्टेडियम में आयरलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से इस स्कोर में सबसे ज्यादा योगदान सलामी बल्लेबाज रॉस अडायर ने दिया। रॉस अडायर ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ा। रॉस ने 58 गेंदों पर 5 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली।
रॉस अडायर ने पहले विकेट के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ 137 रनों की साझेदारी भी की। इस पार्टनरशिप ने ही आयरलैंड की जीत की नींव रखी थी। पॉल स्टर्लिंग ने इस दौरान 31 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही
196 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को रयान रिकेल्टनस, रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके ने अच्छी शुरुआत दी थी। रयान रिकेल्टनस (31) और रीजा हेंड्रिक्स (51) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 50 रन जोड़े थे। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके (51) के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई थी।
टॉप-3 बल्लेबाजों के बाद सब बल्लेबाजों के विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरे
एक समय पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन था। अगली ही गेंद पर जैसे ही रीजा हेंड्रिक्स आउट हुए तो टीम लय खो बैठी। एडन मारक्रम से लेकर ट्रिस्टन स्टब्स तक को भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और आयरलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 10 रनों से जीत दर्ज की। आयरलैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों के बाद कोई भी खिलाड़ी दहाी का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 185 ही रन बना पाई। मार्क अडायर ने आयरलैंड के लिए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, वहीं ग्राहम ह्यूम को तीन सफलताएं मिली। रॉस अडायर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें- रोहित ने पकड़ा एक हाथ से सन्न कर देने वाला कैच, फिर क्यों पंत ने खींचा कैप्टन का कान? VIDEO वायरल | Republic Bharat
Updated 17:04 IST, September 30th 2024