Published 10:56 IST, September 29th 2024
IPL 2025 में अगर किया ये काम तो लग सकता है 2 साल का बैन, BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा
IPL 2025 से पहले BCCI ने रिटेंशन के नियम लागू कर दिए हैं। साथ ही BCCI ने कुछ ऐसे नियम भी लागू किए हैं जिससे विदेशी खिलाड़ी की चालाकी धरी की धरी रह जाएगी।
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने रिटेंशन के नियम लागू कर दिए हैं। इसके साथ ही BCCI ने दो ऐसे नियम भी लागू किए हैं जिससे विदेशी खिलाड़ियों की चालाकी धरी की धरी रह जाएगी। IPL फ्रेंचाइजी पिछले कुछ सालों से खिलाड़ियों की इस हरकत से काफी परेशान थे कि जिसके लिए वे आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के पास गए और उनसे शिकायत की।
बात ये है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में सोल्ड होकर टूर्नामेंट से पहले या बीच में खुद का नाम वापस ले लेते थे। खिलाड़ियों की इस आदत ने आईपीएल मालिकों की नाक में दम कर रखा था। जिके लिए बीसीसीआई ने अब ऐसा नियम बनाया कि इन खिलाड़ियों की खैर नहीं।
BCCI ने लागू किए सख्त नियम
दरअसल होता कुछ यूं था कि, कई खिलाड़ी ऑक्शन में बिककर टूर्नामेंट में सिलेक्ट होने के बाद अपना नाम वापस ले लेते थे। वहीं कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच से अपना नाम वापस ले लेते थे। ऐसे मामले ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों को लेकर देखने को मिलते थे। सबसे ज्यादा मामले आईपीएल 2024 में देखने को मिले थे, जब टी20 वर्ल्ड कप के कारण कई खिलाड़ी वापस अपने देश रवाना हो गए। अब BCCI ने आईपीएल 2025 से पहले कुछ सख्त नियम लाकर ऐसे मामलों में रोक लगाने की कोशिश की है।
IPL 2025 से पहले रिटेंशन के नियम
IPL 2025 के नियमों का फैंस और फ्रेंचाइजी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस इंतजार को खत्म करते हुए आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने शनिवार 28 सितंबर को बेंगलुरु में मीटिंग की और कुछ नए नियमों पर मुहर लगा दी। इस मीटिंग में मेगा ऑक्शन के लिए प्लेयर्स रिटेंशन, ऑक्शन पर्स समेत कई नियमों को जारी किया गया था। इसी सिलसिले में BCCI ने एक बड़ा फैसला भी लिया।
क्यों लग सकता है 2 साल का बैन?
इस नए नियम के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी खुद को ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाता है। अगर उस खिलाड़ी को किसी टीम ने खरीद लिया और सीजन शुरु होने से पहले उसने अपना नाम किसी वजह से वापस ले लिया तो उस खिलाड़ी पर 2 साल का बैन लग जाएगा। वह आने वाले दो सालों में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएगा। इसके साथ वो खुद को ऑक्शन के लिए रजिस्टर भी नहीं कर सकेगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 5 रिटेंशन, 1 RTM... फ्रेंचाइजियों का कंफ्यूजन दूर! यहां समझें पूरा Retention नियम | Republic Bharat
Updated 10:56 IST, September 29th 2024