अपडेटेड 12 April 2024 at 22:18 IST

IPL 2024: आखिर क्यों की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ईगो को खत्म करने की बात? जानें वजह

टी20 प्रारूप में अहं की कोई जगह नहीं, धीमी गेंद डालना जरूरी : बुमराह

Follow : Google News Icon  
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah | Image: BCCI

IPL 2024: बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिये वैरिएशन पर लगातार काम कर रहे जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज के तौर पर अपने अहं को तिलांजलि देने को तैयार है और उन्हें विविधता की तलाश के लिये धीमी गेंद डालने से भी गुरेज नहीं है ।

बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत में मुंबई इंडियंस के लिये 21 रन देकर पांच विकेट लिये । वह अब दस विकेट लेकर युजवेंद्र चहल के साथ गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं ।

बुमराह ने मैच के बाद कहा ,‘‘ आपको हमेशा यॉर्कर डालने की जरूरत नहीं है । कई बार यॉर्कर और कई बार धीमी गेंद भी डालनी होती है । इस प्रारूप में अहं के लिये जगह नहीं है । आप 145 किमी की रफ्तार से भी गेंद डाल सकते हैं लेकिन कई बार धीमी गेंद डालना जरूरी होता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह प्रारूप गेंदबाजों के लिये काफी कठिन है । मैने अपने कैरियर की शुरूआत से ही विविधता पर काम किया है । जब प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा था , तब मैने वीडियो देखे और समीक्षा की कि क्या सही नहीं हो रहा है । तैयारी बहुत अहम है और लगातार सुधार जरूरी है ।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- ये लम्हा रहा खास, क्रीज पर आए हार्दिक तो कोहली ने किया कुछ ऐसा, स्टेडियम में गूंजा पांड्या-पांड्या - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 22:18 IST